जम्मू कश्मीरः श्रीनगर मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, तीसरे की तलाश, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी, पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: November 15, 2021 21:50 IST2021-11-15T21:49:11+5:302021-11-15T21:50:07+5:30

आतंकियों ने जवानों की सरेंडर की चेतावनी को ठुकराते हु़ए गोली चला दी, जवानों ने भी जवाबी फायर किया और अगले छह मिनट में एक आतंकी को मार गिराया।

J&K Security forces two terrorists killed Srinagar encounter still in progress Police | जम्मू कश्मीरः श्रीनगर मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, तीसरे की तलाश, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी, पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकियों के अन्य जिंदा बचे साथी की तलाश जारी है।

Highlightsआतंकी वहां से बच निकलने में कामयाब रहे। इलाके की घेराबंदी कड़ी करते हुए तलाशी अभियान चलाया। हाइवे पर वाहनाें की आवाजाही भी कुछ समय के लिए बंद रखी गई।

जम्मूः श्रीनगर में आज देर रात को पुलिस ने दो आतंकियों को मार गिराया। फिलहाल तीसरे आतंकी की तलाश जारी है। हालांकि मारे गए आतंकियों की पहचान की पुलिस ने पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनमें एक आतंकी करीब 11 दिन पुराना है।

बीते 24 घंटों के दौरान श्रीनगर शहर में यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पूर्व, इतवार की शाम को नवाकदल में आतंकी पुलिस दल पर अचानक हमला कर भागने में कामयाब रहे थे।

इस हमले में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आतंकियों ने जवानों की सरेंडर की चेतावनी को ठुकराते हु़ए गोली चला दी, जवानों ने भी जवाबी फायर किया और अगले छह मिनट में एक आतंकी को मार गिराया। अन्य दो आतंकी वहां से बच निकलने में कामयाब रहे। सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकी का शव अपने कब्जे में लेने के साथ ही पूरे इलाके की घेराबंदी कड़ी करते हुए तलाशी अभियान चलाया।

इस दौरान हाइवे पर वाहनाें की आवाजाही भी कुछ समय के लिए बंद रखी गई।  रात पौने आठ बजे के करीब मारे गए आतंकी के अन्य साथियों को जवानों ने दोबारा घेर लिया और फिर हुई मुठभेड़ में दूसरा आतंकी भी मारा गया। संबंधित पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकियों के अन्य जिंदा बचे साथी की तलाश जारी है।

मारे गए दोनों आतंकियों के शव, उनके हथियार व अन्य साजो सामान बरामद कर लिया गया है, लेकिन उनकी पहचान की पुष्टि नहीं हुई है। अलबत्ता, स्थानीय सूत्रों ने बताया कि मारे गए आतंकियों में एक समीर अहमद तांत्रे है। वह इसी माह चार तारीख को घर से लापता हो आतंकी बना था। वह दक्षिण कश्मीर में बारगाम त्राल का रहने वाला है। 

Web Title: J&K Security forces two terrorists killed Srinagar encounter still in progress Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे