J&K: पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया, आतंकियों के लिए काम करने वाले सात लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: January 25, 2020 11:03 PM2020-01-25T23:03:25+5:302020-01-25T23:03:25+5:30

जम्मू कश्मीर क्षेत्र पुलिस ने ट्वीट किया, “अवंतिपोरा में सैन्य बलों और आतेंकवादियों के बीच गोलीबारी में दो आतंकी मारे गए। मुड़भेड़ जारी है। बाद में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।”

J&K: Security forces killed two terrorists in Pulwama encounter | J&K: पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया, आतंकियों के लिए काम करने वाले सात लोग गिरफ्तार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में सैन्य बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया।सुरक्षाबल इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर गोली चला दी जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में सैन्य बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने सुबह दक्षिण कश्मीर जिले के त्राल में हरि-पारी इलाके में घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाबल इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर गोली चला दी जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

जम्मू कश्मीर क्षेत्र पुलिस ने ट्वीट किया, “अवंतिपोरा में सैन्य बलों और आतेंकवादियों के बीच गोलीबारी में दो आतंकी मारे गए। मुड़भेड़ जारी है। बाद में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।”

जम्मू कश्मीर क्षेत्र पुलिस ने एक पोस्ट को भी रिट्वीट किया जिसके अनुसार लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन के लिए काम करने वाले सात लोगों को बांदीपोरा पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया।

उन्होंने कहा, ‘‘उनके पास से हथियार, गोला-बारूद बरामद हुए हैं। वे आतंकियों को साजो सामान का सहयोग करते थे। उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।”

सुरक्षा बलों ने बुधवार को अवंतीपोरा में एक और आतंकवादी को मार गिराया था बाद में जिसकी पहचान जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध पाकिस्तानी नागरिक के रूप में हुई। अधिकारी ने कहा कि वांछित आतंकवादी ‘‘अबू सैफुल्लाह’’ और ‘‘अबू कासिम’’ के कोड नामका इस्तेमाल कर पिछले डेढ़ साल से उग्रवाद प्रभावित दक्षिण कश्मीर में सक्रिय था।

Web Title: J&K: Security forces killed two terrorists in Pulwama encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे