जम्मू कश्मीर पुलिस ने जब्त की 100 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन, एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 25, 2021 09:43 PM2021-11-25T21:43:57+5:302021-11-25T21:43:57+5:30

J&K Police seizes heroin worth Rs 100 crore, one person arrested | जम्मू कश्मीर पुलिस ने जब्त की 100 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन, एक व्यक्ति गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर पुलिस ने जब्त की 100 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन, एक व्यक्ति गिरफ्तार

जम्मू, 25 नवंबर जम्मू कश्मीर पुलिस ने बृहस्पितवार को पंजाब जा रहे एक ट्रक से 100 करोड़ रुपये के मूल्य की 52 किलोग्राम हेरोइन जब्त की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि पाकिस्तान की ओर से घाटी में आतंकवाद को वित्तपोषित करने के लिए इस नशीले पदार्थ की तस्करी जम्मू कश्मीर में की गई थी।

जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''गुप्त सूचना के आधार पर झज्जर कोटली के थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने राजमार्ग पर वाहनों की तलाशी के लिए चौकियां लगवाईं।''

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह भी मौजूद थे।

मुकेश सिंह ने कहा कि श्रीनगर से पंजाब की ओर जा रहे एक ट्रक ने एक चौकी को पार किया और भागने की कोशिश की लेकिन उसे रोक लिया गया।

उन्होंने बताया कि ट्रक की तलाशी के दौरान पुलिस ने 52 किलोग्राम हेरोइन जब्त की, जिसका मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में 100 करोड़ रुपये बताया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक का चालक भागने में कामयाब रहा। उन्होंने कहा कि सह-चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान हरियाणा के निवासी भरत कुमार के रूप में हुई है।

एडीजीपी ने कहा कि शुरुआती जांच में यह पता चला कि हेरोइन की खेप की कश्मीर के श्रीनगर से पंजाब में तस्करी की जा रही थी।

उन्होंने कहा कि हेरोइन की थैलियों पर 1999 लिखा है, जो पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को वित्तपोषित करने के लिये इसकी तस्करी की ओर इशारा करते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले बरामद हुई हेरोइन पर भी इस तरह के निशान मिले थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: J&K Police seizes heroin worth Rs 100 crore, one person arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे