जम्मू कश्मीर :एनआईए ने आतंकवाद की साजिश रचने के मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: November 12, 2021 21:15 IST2021-11-12T21:15:06+5:302021-11-12T21:15:06+5:30

J&K: NIA arrests two more people for plotting terrorism | जम्मू कश्मीर :एनआईए ने आतंकवाद की साजिश रचने के मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया

जम्मू कश्मीर :एनआईए ने आतंकवाद की साजिश रचने के मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया

श्रीनगर, 12 नवंबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की साजिश रचे जाने की अपनी जांच के सिलसिले में शुक्रवार को और दो लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इन दो गिरफ्तारियों के साथ मामले में पिछले एक महीने में कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किये गये लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 27 हो गई है।

एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि राशिद मुजफ्फर गनिये और नासिर मीर को शुक्रवार को घाटी में एनआईए के छापों के दौरान गिरफ्तार किया गया। वे दोनों बारामुला जिले में सोपोर इलाके के रहने वाले हैं।

एनआईए ने कहा, ‘‘प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ कि दोनों गिरफ्तार आरोपी आतंकवादियों के सहयोगी थे या विभिन्न घोषित आतंकी संगठनों के लिए काम करते थे तथा आतंकवादियों को साजोसामान मुहैया करते थे। ’’

एनआईए ने जम्मू कश्मीर और अन्य बड़े शहरों में आतंकी संगठनों द्वारा हिंसक आतंकी कृत्यों को अंजाम देने की साजिश रचने के सिलसिले में 10 अक्टूबर को एक मामला दर्ज किया था।

प्रवक्ता ने बताया कि इन आतंकवादियों ने कई आम आदमी की हत्या करने सहित आतंकी कृत्यों को अंजाम देकर कश्मीर घाटी में आतंक पैदा किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: J&K: NIA arrests two more people for plotting terrorism

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे