जम्मू कश्मीर: पुलिस दल पर हमले के एक दिन बाद उपराज्यपाल ने कुलगाम का दौरा किया

By भाषा | Updated: August 8, 2021 19:21 IST2021-08-08T19:21:29+5:302021-08-08T19:21:29+5:30

J&K: Lt Governor visits Kulgam a day after police team was attacked | जम्मू कश्मीर: पुलिस दल पर हमले के एक दिन बाद उपराज्यपाल ने कुलगाम का दौरा किया

जम्मू कश्मीर: पुलिस दल पर हमले के एक दिन बाद उपराज्यपाल ने कुलगाम का दौरा किया

श्रीनगर, आठ अगस्त केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को कुलगाम जिले का दौरा किया और कहा कि उनका यह दौरा आतंकवादियों और उनके समर्थकों को स्पष्ट संदेश है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा।

सिन्हा के दौरे से एक दिन पहले शनिवार को जिले के आदिजन क्रॉसिंग पर यातायात व्यवस्था में जुटे पुलिस के एक दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी, जिसमें एक पुलिसकर्मी की जान चली गई तथा दो अन्य घायल हो गए।

सिन्हा ने अपने दौरे के बाद कहा, “कल शाम हुए कायराना आतंकी हमले के बाद मेरा दौरा, आतंकवादियों और उनके समर्थकों को स्पष्ट संदेश है कि हम इस पवित्र भूमि से आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। सरकार विकास को एक आंदोलन बनाना चाहती है।”

हमले में शहीद हुए पुलिसकर्मी की पहचान कांस्टेबल निसार अहमद वागये के रूप में की गई है। उप राज्यपाल ने ट्वीट किया, “आज कुलगाम का दौरा किया। कल शाम हुए हमले में शहीद निसार अहमद को उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए श्रद्धांजलि दी। पूरा जम्मू कश्मीर प्रशासन शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ा है और उन्हें हर सम्भव सहायता दी जाएगी।”

हमले की निंदा करते हुए सिन्हा ने कहा कि आतंकवादी अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होंगे और ऐसे हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार के विकास के एजेंडे में युवाओं पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: J&K: Lt Governor visits Kulgam a day after police team was attacked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे