जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल ने डल झील साफ करने में लोगों के सहयोग का आह्वान किया
By भाषा | Updated: October 2, 2021 16:55 IST2021-10-02T16:55:08+5:302021-10-02T16:55:08+5:30

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल ने डल झील साफ करने में लोगों के सहयोग का आह्वान किया
श्रीनगर, दो अक्टूबर जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि डल झील की सफाई उस स्तर पर नहीं हुई है जितनी होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से इस झील के पुराने गौरव को बहाल करने में केंद्र शासित प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
उपराज्यपाल ने स्वच्छ भारत अभियान के स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शनिवार को डल झील की सफाई और खर पतवार को निकालने के लिए 15 दिवसीय महाभियान की शुरुआत की। यह अभियान गांधी जयंती के दिन शुरू किया गया है।
कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सिन्हा ने कहा कि पूर्व में डल झील को साफ करने की कोशिशों के इच्छित नतीजें अबतक नहीं आए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘यह सही है कि पूर्व में डल झील को साफ करने की कोशिश की गई। लेकिन यह उतनी ‘स्वच्छ’ नहीं हुई जितनी होनी चाहिए थी। झील में खर-पतवार को निकालने के लिए कुछ मशीने काम कर रही हैं, जिनमें से कुछ को हमने तैनात किया है और यह कार्य गत कुछ दिनों से चल रहा है।’’
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘हम सभी ने स्वच्छता की शपथ ली है और केंद्र शासित प्रदेश में अगले 15 दिनों तक सफाई अभियान जारी रहेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।