जम्मू-कश्मीर: गवर्नर ने की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा, श्रीनगर को जाने वाले NH-44 पर नागरिकों के आवागमन पर लगी रोक हटाने का आदेश

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 21, 2019 08:04 PM2019-05-21T20:04:18+5:302019-05-21T20:21:28+5:30

गवर्नर सत्यपाल मलिक ने राज्य में रक्षा स्थिति और सुरक्षा बलों के काफिले की आवश्यकता की समीक्षा करने के बाद, जम्मू से श्रीनगर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर आम नागरिक के आवागमन पर लगी बाकी रोक को हटाने का फैसला किया है।

J&K: Governor decides to lift restrictions on civilian movement on NH-44 connecting Srinagar | जम्मू-कश्मीर: गवर्नर ने की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा, श्रीनगर को जाने वाले NH-44 पर नागरिकों के आवागमन पर लगी रोक हटाने का आदेश

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राज्य में सुरक्षा स्थिति और सुरक्षा बलों के काफिले की आवश्यकता की समीक्षा की है।राज्यपाल ने फैसला किया है कि 27 मई से जम्मू और कश्मीर को जोड़ने वाले एनएच 44 पर आम नागरिकों के आवागमन की रोक पूरी तरह से हटा ली जाएगी।

जम्मू-कश्मीर की आवाम के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, गवर्नर सत्यपाल मलिक ने राज्य में रक्षा स्थिति और सुरक्षा बलों के काफिले की आवश्यकता की समीक्षा करने के बाद, जम्मू से श्रीनगर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर आम नागरिक के आवागमन पर लगी बाकी रोक को हटाने का फैसला किया है।

समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक आने वाले सोमवार (27 मई) से प्रतिबंध को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। इसके बाद आम नागरिक इस रास्ते से आ जा सकेंगे।  


इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में हुई समीक्षा में राज्यपाल ने फैसला किया था कि 13 मई से इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर केवल एक दिन आम नागरिकों के आवागमन पर रोक रहेगी। इस राजमार्ग पर नागरिकों के आने-जाने पर रोक बीती 14 फरवरी के पुलवामा आतंकी हमले के बाद लगी थी। 

स्थानीय मीडिया के मुताबिक पहले हफ्ते में दो दिन के लिए इस राजमार्ग पर सिविल ट्रैफिक के लिए रोक लगी थी। राजमार्ग पर आम नागरिकों के आवागमन पर रोक लगने के बाद कई स्थानीय नेताओं ने इसका विरोध किया था। नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की संरक्षक और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती समेत कई नेताओं ने आम नागरिकों की राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाने की पाबंदी के खिलाफ आवाज उठाई थी। 

वहीं, इसी राष्ट्रीय राजमार्ग के श्रीनगर-बारामूला हिस्से पर से बीती एक मई को आम नागरिकों के आवागमन से पूरी तरह से पाबंदी हटा ली गई थी। 

Web Title: J&K: Governor decides to lift restrictions on civilian movement on NH-44 connecting Srinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे