J&K Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग जारी,जानें हॉट सीटों का हाल और प्रमुख चेहरें
By अंजली चौहान | Updated: October 8, 2024 10:22 IST2024-10-08T10:19:00+5:302024-10-08T10:22:01+5:30
J&K Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में जीत के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाले प्रमुख दावेदारों में नेशनल कॉन्फ्रेंस से उमर अब्दुल्ला, भाजपा के रविंदर रैना, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से इल्तिजा महबूबा मुफ्ती, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तारिक हमीद कर्रा और जम्मू-कश्मीर जैसे उल्लेखनीय लोग शामिल हैं।

J&K Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग जारी,जानें हॉट सीटों का हाल और प्रमुख चेहरें
J&K Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर में आज 90 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना हो रही है। केंद्र शासित प्रदेश में धारा 370 हटने के बाद पहली बार चुनाव हुए जिसके वोटों की गिनती मंगलवार, आठ अगस्त की सुबह से जारी है। जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर (24 सीटें), 25 (26 सीटें) और 1 अक्टूबर (40 सीटें) को हुए थे। विधानसभा में 7 सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं, और 9 सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं।
जहां जम्मू-कश्मीर में बीजेपी सत्ता में आने का दावा कर रही है वहीं, कांग्रेस भी रेस में पीछे नहीं है। वोटों की गिनती के प्रथम रूझान आने शुरू हो गए हैं। जिसमें फिलहाल तस्वीर साफ नहीं है लेकिन आज शाम से पहले तक चुनावी नतीजों की घोषणा हो जाएगी। जम्मू-कश्मीर में पिछला विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था।
#JammuAndKashmirElection2024 | Trends on all 90 Assembly constituencies out. JKNC-Congress alliance crosses the majority mark, according to the latest EC data.
— ANI (@ANI) October 8, 2024
JKNC leading on 39 seats
Congress on 8
BJP on 28
PDP on 3
JPC on 2
CPI(M) and DPAP on 1 seat each
Independent… pic.twitter.com/exnYJ3J6kA
गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC), जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (JKPDP), कांग्रेस और भाजपा जम्मू और कश्मीर में महत्वपूर्ण पार्टियाँ हैं। अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व वाली जम्मू और कश्मीर अपनी पार्टी (JKAP), सज्जाद गनी लोन की जम्मू और कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (JKPC), और इंजीनियर राशिद की जम्मू और कश्मीर आवामी इत्तेहाद पार्टी अन्य महत्वपूर्ण पार्टियाँ हैं। JKNC का जम्मू और कश्मीर में कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के साथ गठबंधन है।
जम्मू-कश्मीर में कई प्रमुख उम्मीदवार मैदान में हैं
गांदरबल और बडगाम से पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (जेकेएनसी), श्रीगुफवारा-बिजबेहरा से इल्तिजा महबूबा मुफ्ती (जेकेपीडीपी), बनिहाल से विकार रसूल वानी (कांग्रेस), पंपोर से हसनैन मसूदी (जेकेएनसी), पुलवामा से वहीद पारा (जेकेपीडीपी), दूरू से गुलाम अहमद मीर (कांग्रेस), नौशेरा से रविंदर रैना (भाजपा), खानयार से अली मोहम्मद सागर (जेकेएनसी), शमीम फ़िरोज़ हब्बाकदल से दोस (जेकेएनसी), चरार-ए-शरीफ से गुलाम नबी लोन (जेकेपीडीपी), श्रीगुफवारा-बिजबेहरा से सोफी यूसुफ (भाजपा), शंगस-अनंतनाग पूर्व से अब्दुल रहमान वीरी (जेकेपीडीपी), पैडर-नागसेनी से सुनील कुमार शर्मा (भाजपा), कुलगाम से मोहम्मद यूसुफ तारिगामी (सीपीएम), अनंतनाग से पीरजादा मोहम्मद सैयद (कांग्रेस), अनंतनाग से मिर्जा महबूब बेग (जेकेपीडीपी), इंदरवाल से गुलाम मोहम्मद सरूरी (निर्दलीय), हंदवाड़ा और कुपवाड़ा से सज्जाद गनी लोन (जेकेपीसी), चनापुर से अल्ताफ बुखारी (जेकेएपी), छंब से तारा चंद (कांग्रेस), चेनानी से बलवंत सिंह मनकोटिया (भाजपा), चेनानी से हर्ष देव सिंह (जेकेएनपीपी), चरार-ए-शरीफ से अब्दुल रहीम राथर (जेकेएनसी), सेंट्रल शाल्टेंग से तारिक हमीद कर्रा (कांग्रेस), किश्तवाड़ से शगुन परिहार (भाजपा), बसोहली से चौधरी लाल सिंह (कांग्रेस) और बारामुल्ला से मुजफ्फर हुसैन बेग (निर्दलीय) जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रमुख उम्मीदवार हैं।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहले चरण में 61.38 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण में 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ था। 1 अक्टूबर को तीसरे और आखिरी चरण में 69.69 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2014 के विधानसभा चुनाव में पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर में 28 सीटें जीती थीं। भाजपा ने अपना प्रदर्शन सुधारते हुए 25 सीटें जीतीं, जबकि जेकेएनसी केवल 15 सीटें जीत सकी। कांग्रेस केवल 12 सीटों पर सिमट गई।