2020 में मारे गए 25 आतंकी, डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा- कश्मीर में 240-250 सूचीबद्ध आतंकवादी सक्रिय

By भाषा | Published: February 22, 2020 06:40 PM2020-02-22T18:40:58+5:302020-02-22T18:40:58+5:30

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने यह भी कहा कि इस साल अबतक बस तीन आतंकवादियों की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ करने की पुष्टि हुई है। डीजीपी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ सूचीबद्ध आतंकवादियों की पहले जो संख्या थी, उसमें अब गिरावट आयी है।

J&K DGP Dilbag Singh: In 2020 so far, there have been 12 successful operations, in which 25 terrorists have been killed | 2020 में मारे गए 25 आतंकी, डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा- कश्मीर में 240-250 सूचीबद्ध आतंकवादी सक्रिय

अबतक, 25 आतंकवादी इन अभियानों में मारे गये। घाटी में नौ आतंकवादी गिरफ्तार किये गये हैं

Highlightsघुसपैठ करने वाले तथाकथित और सत्यापित आतंकवादी तीन हैं। जैश ए मोहम्मद का एक आतंकवादी हाल ही में त्राल में एक अभियान में मारा गया।

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने शनिवार को कहा कि कश्मीर में सूचीबद्ध आतंकवादियों की संख्या घटकर 250 से नीचे चली गयी है और इस साल के पहले दो महीनों में सुरक्षाबलों के करीब एक दर्जन अभियानों में 25 आतंकवादी मारे गये हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि इस साल अबतक बस तीन आतंकवादियों की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ करने की पुष्टि हुई है। डीजीपी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ सूचीबद्ध आतंकवादियों की पहले जो संख्या थी, उसमें अब गिरावट आयी है।

करीब 240-250 सूचीबद्ध आतंकवादी घाटी में हैं।’’ उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों में, घुसपैठ करने वाले तथाकथित और सत्यापित आतंकवादी तीन हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ उनमें से एक जैश ए मोहम्मद का एक आतंकवादी हाल ही में त्राल में एक अभियान में मारा गया।’’

सिंह ने कहा कि 2020 में अबतक एक दर्जन सफल अभियान हुए हैं जिनमें कश्मीर घाटी में दस और जम्मू क्षेत्र में दो हुए। उन्होंने कहा, ‘‘ अबतक, 25 आतंकवादी इन अभियानों में मारे गये। घाटी में नौ आतंकवादी गिरफ्तार किये गये हैं जबकि जम्मू में तीन चार आतंकवाद गिरफ्त में आये। किसी न किसी रूप से आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने और उसमें सहयोग करने को लेकर 40 से अधिक लोग गिरफ्तार किये गये हैं।’’

वीपीएन के माध्यम से सोशल मीडिया के दुरुपयोग किये जाने का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया के दुरूपयोग ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं । हंदवारा के निवासी वसीम डार को जनभावना भड़काने के इरादे से सोशल मीडिया पर गैर जिम्मेदाराना सामग्री पोस्ट करने को लेकर गिरफ्तार किया गया। हम ऐसी घटनाओं का संज्ञान ले रहे हैं और कार्रवाई की जाएगी।’’

एसएसपी रैंक के अधिकारी को सोशल मीडिया पर धमकी मिलने के सवाल पर संवाददाता सम्मेलन में मौजूद पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने कहा , ‘‘ जिस एकाउंट से यह धमकी मिली, वह हाफिज सुहैल की है। हमने सत्यापित कर लिया है और उपयोगकर्ता का असली नाम सुहैल वाली है और वह पुलवामा के दलीपुरा का निवासी है।

हमने उसके घर की तलाशी ली है लेकिन उसके माता-पिता ने कहा कि वह फिलहाल दुबई में है। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और हम कार्रवाई करेंगे।’’ कश्मीरी पंडितों के प्रस्तावित मार्च की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में एक सवाल के जवाब में डीजीपी ने कहा, ‘‘पहले नागरिक प्रशासन को आदेश देने दीजिए, जब वह हो जाएगा तब हम पर्याप्त ऐहतियात बरतेंगे।’’ 

Web Title: J&K DGP Dilbag Singh: In 2020 so far, there have been 12 successful operations, in which 25 terrorists have been killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे