जम्मू कश्मीरः श्रीनगर एयरपोर्ट पर सीताराम येचुरी को भी रोका, वापस दिल्ली भेजे गए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 9, 2019 12:48 PM2019-08-09T12:48:37+5:302019-08-09T14:54:46+5:30

सीपीआई(एम) पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी को श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है। वो जम्मू कश्मीर के पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने जा रहे थे।

J&K: CPI(M) General Secretary, Sitaram Yechury has been stopped at Srinagar Airport | जम्मू कश्मीरः श्रीनगर एयरपोर्ट पर सीताराम येचुरी को भी रोका, वापस दिल्ली भेजे गए

सीपीआई(एम) महासचिव सीताराम येचुरी (फाइल फोटो)

Highlightsसीपीआई(एम) पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी को श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है।आर्टिकल 370 खत्म करने और जम्मू कश्मीर राज्य के पुनर्गठन के बाद कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

सीपीआई(एम) पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी को श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है। वो जम्मू कश्मीर के पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने जा रहे थे। उन्होंने अपने यात्रा के बारे में पहले ही उप-राज्यपाल को सूचित किया था। उन्हें वापस दिल्ली भेज दिया गया है। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को भी श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था। गौरतलब है कि आर्टिकल 370 खत्म करने और जम्मू कश्मीर राज्य के पुनर्गठन के बाद कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी और भाकपा के महासचिव डी राजा जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी घोषित होने के बाद अपने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने के लिये शुक्रवार को जम्मू कश्मीर जाने की योजना थी।

येचुरी और राजा ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को बृहस्पतिवार को पत्र लिख कर अपनी यात्रा के बारे में सूचित किया था। माकपा और भाकपा की ओर से जारी बयान के अनुसार येचुरी एवं राजा ने पत्र में राज्यपाल को बताया कि जम्मू-कश्मीर में वामदलों की सक्रिय इकाई है।

येचुरी ने कहा कि राज्य की भंग विधानसभा के माकपा विधायक यूसुफ तारीगामी बीमार चल रहे हैं। येचुरी ने राज्यपाल को भेजे पत्र में बताया कि माकपा के राष्ट्रीय महासचिव होने के नाते वह तारीगामी और पार्टी के अन्य नेताओं से मिलने के लिये नौ अगस्त को श्रीनगर पहुंचेगे।

दोनों नेताओं ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पार्टी के नेता के रूप उनकी जिम्मेदारी के निर्वाह में स्थानीय प्रशासन कोई बाधा उत्पन्न नहीं करेगा। उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को श्रीनगर हवाईअड्डे पर ही रोक दिया गया।

Web Title: J&K: CPI(M) General Secretary, Sitaram Yechury has been stopped at Srinagar Airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे