जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने वायुसेना स्टेशन पर ड्रोन हमले की निंदा की

By भाषा | Updated: June 27, 2021 22:43 IST2021-06-27T22:43:54+5:302021-06-27T22:43:54+5:30

J&K Congress condemns drone attack on Air Force station | जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने वायुसेना स्टेशन पर ड्रोन हमले की निंदा की

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने वायुसेना स्टेशन पर ड्रोन हमले की निंदा की

जम्मू, 27 जून जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) ने शनिवार देर रात जम्मू स्थित भारतीय वायुसेना स्टेशन पर ड्रोन से किए गए हमले की कड़ी निंदा की और इस ‘बहुत गंभीर’ मामले की सघन जांच की मांग की।

पार्टी ने घायल वायुसेना के जवानों के प्रति सहानुभूति प्रकट की और उनके शीघ्र ठीक होने की प्रार्थना की। जेकेपीसीसी के प्रमुख प्रवक्ता रविंद्र शर्मा ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘यह घटना (वायुसेना स्टेशन पर ड्रोन हमला) बहुत गंभीर है और इसकी गहन जांच की जरूरत है।

हमले पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा में खामी का पता लगाया जाना चाहिए। यह सैन्य प्रतिष्ठान पर ड्रोन से हमले की पहली घटना है।’’

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि जम्मू में उच्च सुरक्षा वाले हवाई अड्डा परिसर स्थित वायुसेना स्टेशन में शनिवार देर रात ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए दो बम गिराये गए। पाकिस्तानी आतंकवादियों ने महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल किया है।

अधिकारियों ने बताया कि पहला विस्फोट कल देर रात एक बजकर 40 मिनट के आसपास हुआ जबकि दूसरा उसके छह मिनट बाद हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: J&K Congress condemns drone attack on Air Force station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे