दक्षिण कश्मीर में आतंकियों ने की बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 5, 2019 03:00 AM2019-05-05T03:00:13+5:302019-05-05T03:02:19+5:30

अनंतनाग जिले में इस वक्त लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और बेहद संवेदनशील परिस्थियों में भी हथियारों से लैस आतंकी बीजेपी नेता के घर में घुस गए और उन्हें गोलियों से भूनकर फरार हो गए।

J&K: BJP Leader Gul Mohammad Mir shot dead in South Kashmir as Lok Sabha Elections 2019 Go on | दक्षिण कश्मीर में आतंकियों ने की बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Highlightsदक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों ने बीजेपी नेता गुल मोहम्मद मीर के घर में उन्हें गोलियों से भूना और फरार हो गए।बीजेपी नेता की हत्या कि बाद पार्टी ने कहा कि आतंकवादियों के आगे नहीं झुकेंगे। सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के नौगाम गांव में आतंकवादियों ने शनिवार (4 मई ) की शाम भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता गुल मोहम्मद मीर की गोली मारकर हत्या कर दी। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मीर को सीने और पेट में गोलियां लगी थीं जिसको देखते हुए उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह 60 वर्ष के थे।      

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने ट्वीट कर बीजेपी नेता की हत्या की निंदा की। उमर अबदुल्ला ने ट्वीट में लिखा, ''बीजेपी के पदाधिकारी को दक्षिण कश्मीर के नौगाम के वेरीनाग में गोली मारी गई और हत्या कर दी गई। मैं हिंसा के इस नीचतापूर्ण कार्य की निंदा करता हूं और दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं, अल्लाह जन्नत नसीब करे।'' 


बताया जाता है कि मीर 2008 और 2014 में राज्य के विधानसभा चुनाव लड़ चुके थे लेकिन उन्हें असफलता हाथ लगी थी। 

स्थानीय मीडिया के मुताबिक अनंतनाग जिले में इस वक्त लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और बेहद संवेदनशील परिस्थियों में भी हथियारों से लैस आतंकी बीजेपी नेता के घर में घुस गए और उन्हें गोलियों से भूनकर फरार हो गए। 

बीजेपी नेता की हत्या के बाद सुरक्षा बल आतंकियों को दबोचने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि पार्टी आतंकियों के आगे नहीं झुकेगी।

Web Title: J&K: BJP Leader Gul Mohammad Mir shot dead in South Kashmir as Lok Sabha Elections 2019 Go on



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Jammu And Kashmir Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/jammu-and-kashmir.