J&K: हिज्बुल आतंकी नायकू को ढेर करने के बाद लौट रहे सुरक्षाबल पर पत्थरबाजी, प्रदर्शन में एक नागरिक की मौत

By भाषा | Updated: May 7, 2020 05:43 IST2020-05-07T05:43:05+5:302020-05-07T05:43:05+5:30

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल के जवान जब पुलवामा जिले के अवंतीपुरा के बेघपुरा इलाके में मुठभेड़ स्थल से लौट रहे थे तब प्रदर्शनकारियों ने उन पर पथराव किया। घटना में मारे गए युवक के शव को औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दफना दिया गया।

J&K: A civilian dies while stone pelting by Protesters after death of Hizbul militant Naiku | J&K: हिज्बुल आतंकी नायकू को ढेर करने के बाद लौट रहे सुरक्षाबल पर पत्थरबाजी, प्रदर्शन में एक नागरिक की मौत

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी रियाज नायकू के मारे जाने के बाद अवंतीपुरा में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई।अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल के जवान जब पुलवामा जिले के अवंतीपुरा के बेघपुरा इलाके में मुठभेड़ स्थल से लौट रहे थे तब प्रदर्शनकारियों ने उन पर पथराव किया।

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी रियाज नायकू के मारे जाने के बाद अवंतीपुरा में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल के जवान जब पुलवामा जिले के अवंतीपुरा के बेघपुरा इलाके में मुठभेड़ स्थल से लौट रहे थे तब प्रदर्शनकारियों ने उन पर पथराव किया।

उन्होंने बताया कि घटना में मारे गए युवक के शव को औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दफना दिया गया।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी समूह हिज्बुल मुजाहिदीन का स्वघोषित प्रमुख रियाज नायकू बुधवार को सुरक्षा बलों के हाथों मारा गया।

सुरक्षा बलों को नायकू की आठ वर्षों से तलाश थी। वह अपने ही गांव में घिरने के बाद सुरक्षा बलों के हाथों मारा गया।

Web Title: J&K: A civilian dies while stone pelting by Protesters after death of Hizbul militant Naiku

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे