जीतनराम मांझी ने लालू यादव की तुलना भगवान कृष्ण से की, चारा घोटाला मामले में फैसले पर कही ये बात

By एस पी सिन्हा | Published: February 16, 2022 06:10 PM2022-02-16T18:10:33+5:302022-02-16T18:11:08+5:30

जीतनराम मांझी ने लालू यादव की तुलना भगवान श्रीकृष्ण से करते हुए कहा कि वे भी जेल में रहे थे, तो वह वजह क्या थी? मांझी ने कहा कि इस बारे में उस समय के लोग ज्यादा बेहतर समझते होंगे.

Jitan Ram Manjhi compared Lalu Yadav to Lord Krishna, after verdict in fodder scam | जीतनराम मांझी ने लालू यादव की तुलना भगवान कृष्ण से की, चारा घोटाला मामले में फैसले पर कही ये बात

जीतनराम मांझी ने लालू यादव की तुलना भगवान कृष्ण से की (फाइल फोटो)

पटना: बहुचर्चित चारा घोटाला से जुड़े पांचवें मामले में लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिये जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे गरीबों में निराशा है.
उन्होंने कहा कि लालू यादव समाजिक न्याय के पुरोधा हैं और उनका समाज के प्रति काफी योगदान रहा है. 

मांझी ने ट्वीट कर कहा कि लालू यादव जी को सजा हुई. जो भी हो, मुझे अफसोस इस बात का है कि इस मुश्किल वक्त में न उनका बेटा उनके साथ था न ही जिन्हें मुख्यमंत्री बनाया वह पत्नी! बिहार के लोगों के मुश्किल वक्त में तो लालू जी के बेटे कहीं नहीं दिखतें, कम से कम पिता के साथ तो आज बेटे को रहना चाहिए था. 

मांझी ने कोर्ट के फैसले पर संतोष भी जाहिर किया है. मांझी ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. अब कितनी सजा सुनाई जाएगी यह आगे देखा जायेगा. ऐसा मैं मानता हूं लालू जी ऐसे समाजवादी नेता किसी कारण से दोषी करार दिए जाते हैं तो दुख होता है. 

मांझी ने कहा, 'एक ऐसा नेता जो समाज के लिए अच्छा काम करता है, समाज में पूजा जाता है, समाज जिससे प्रेरणा लेता है वह भी ऐसे मुकदमों में फंस जाते हैं. लालू जी बार-बार जेल जा रहे हैं. मेरी यही कामना है कि लालू जी का स्वास्थ्य ठीक रहे.' 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वे एक समाजवादी नेता हैं और किस वजह से उन्हें बार-बार जेल जाना पड़ रहा है, यह तो न्यायालय प्रक्रिया से जुडे न्यायाधीश लोग ही बेहतर समझ सकते हैं. 

श्रीकृष्ण से लालू यादव की तुलना

मांझी ने लालू की तुलना भगवान श्रीकृष्ण से करते हुए कहा कि वे भी जेल में रहे थे, तो वह वजह क्या थी? उस समय के लोग ज्यादा बेहतर समझते होंगे. मांझी ने कहा की जो लोग समाज के लिए अच्छा काम करते हैं, समाज के लोग जिनसे प्रेरणा लेते हैं. वे भी ऐसे-ऐसे मुकदमे में फंस जाते है और फंसा दिए जाते हैं. 

उन्होंने कहा की इस मामले में कई लोगों को छोड़ दिया गया है लेकिन लालू यादव को बार बार जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम ऐसी कामना करते हैं कि उनका स्वास्थ्य ठीक रहे और ऐसी परिस्थिति में भगवान उन्हें हर स्थिति से निपटने के लिए शक्ति दे.

Web Title: Jitan Ram Manjhi compared Lalu Yadav to Lord Krishna, after verdict in fodder scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे