कांग्रेस और सपा के लोगों के अंदर जिन्ना की आत्मा घुस गई है : योगी आदित्यनाथ

By राजेंद्र कुमार | Updated: August 28, 2024 17:40 IST2024-08-28T17:38:15+5:302024-08-28T17:40:56+5:30

सीएम योगी रोजगार मेले को संबोधित करते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को पाने निशाने पर लिया. उन्होने कहा कांग्रेस और सपा के लोगों के अंदर जिन्ना की आत्मा घुस गई है.

Jinnah's spirit has entered the people of Congress and SP Yogi Adityanath | कांग्रेस और सपा के लोगों के अंदर जिन्ना की आत्मा घुस गई है : योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ में थे

Highlightsकांग्रेस और सपा के लोगों के अंदर जिन्ना की आत्मा घुस गई है : योगी आदित्यनाथकांग्रेस और सपा जिन्ना की तरह ही समाज को बांटने का कर रही कार्य : सीएम योगीमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अलीगढ़ में थे

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अलीगढ़ में थे. वह इस जिले की खैर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनावों को लेकर चुनाव माहौल बनाने के लिए आए थे. इसके लिए जिले में के रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. इसी मेले का शुभारंभ करने पहुंचे सीएम योगी रोजगार मेले को संबोधित करते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को पाने निशाने पर लिया. उन्होने कहा कांग्रेस और सपा के लोगों के अंदर जिन्ना की आत्मा घुस गई है. जिन्ना ने देश का विभाजन करने का पाप किया था, इसलिए वह अंतिम समय में घुट घुट कर मरा था. समाज को बांटकर यही पाप कांग्रेस और सपा कर रही है. आज जब देश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है तब ये लोग समाज को तोड़ने का कार्य कर रहे हैं. समूचा विपक्ष समाज में जाति का विष घोल कर अराजकता फैलाने का कार्य कर रहा है. ऐसे लोगों से हमें सावधान रहने की जरूरत है.

तीन दलों ने सामाजिक ताने बाने को छिन्न भिन्न किया :  योगी

इस रोजगार मेले में सीएम योगी ने कई युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इसके साथ ही उन्होने जिले की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन्होंने अपने समय में कोई काम नहीं किया, सिर्फ कारनामे किए आज उन्हें प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज पसंद नहीं आ रहा है. यही समाजवादी पार्टी के लोग हैं, जो कहते थे कि लड़के हैं और लड़कों से गलती हो जाती है. यही लोग हैं जो बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य करते थे. जबकि हमारी सरकार में बेटी और व्यापारी के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वालों के लिए यमलोक का रास्ता खुला हुआ है. सपा मुखिया को बेटी सुरक्षा पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है. सपा नेताओं की जुबान अयोध्या, कन्नौज और कोलकाता की घटना पर नहीं खुलती है. 

यह दावा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा के लोगों को जब भी सत्ता प्राप्त हुई तो सामाजिक ताने-बाने को छिन्न भिन्न करने का कार्य किया. अपनी योजनाओं के माध्यम से तुष्टिकरण करते थे और समाज को विकास की धारा से विमुख करने का कार्य करते थे. जबकि अब पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. उन्होने यह भी कहा कि भाजपा ही है, जो देश में महापुरुषों को सम्मान देने का कार्य कर रही है. यहां महाराजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर बना विश्वविद्यालय इसका उदाहरण है. कांग्रेस और सपा के लोगों को सिर्फ अपना परिवार दिखता है. जबकि डबल इंजन की सरकार किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है. हम यूपी में अराजकता, अव्यवस्था और गुंडागर्दी की छूट किसी को नहीं देंगे. उन्होने यह भी कि पीएम मोदी की प्रेरणा से प्रदेश में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त हो रहा है. इस अभियान को अब रुकने नहीं देना है.
 
1.08 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का दिया गया ऋण 

सीएम योगी ने दावा किया कि उनकी सरकार विगत साढ़े सात वर्ष में साढ़े छह लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी देने में सफल रही है. वहीं संविदा के माध्यम से 3.75 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी से जोड़ा गया है. दो करोड़ लोगों को निजी क्षेत्र/एमएसएमई के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री योजना, मुद्रा योजना, स्टार्टअप, ओडीओपी, एमएसएमई और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत क्षेत्र प्रदेश के युवाओं को 1.08 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का लोन उपलब्ध कराया गया है.

Web Title: Jinnah's spirit has entered the people of Congress and SP Yogi Adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे