जींद: तेज रफ्तार ट्रक ने तीन कांवड़ियों को रौंदा, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

By भाषा | Updated: July 30, 2019 06:22 IST2019-07-30T06:22:00+5:302019-07-30T06:22:00+5:30

पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि एक कांवड़िये की शिकायत पर फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। किशनपुरा गांव निवासी दीपक (19), आशु (20), सुनील (21) व उनके दर्जनभर साथी हरिद्वार से कांवड़ लेकर घर वापस लौट रहे थे।

Jind: The speeding truck rolled three Kanvadas, one killed, the condition of two serious | जींद: तेज रफ्तार ट्रक ने तीन कांवड़ियों को रौंदा, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

जींद: तेज रफ्तार ट्रक ने तीन कांवड़ियों को रौंदा, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

जींद के जामनी गांव के निकट बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन कांवड़ियों को रौंद दिया, जिसमें एक कांवड़िये की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल हुए कांवड़ियों को इलाज के लिए पीजीआई खानपुर रेफर किया गया है।

पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि एक कांवड़िये की शिकायत पर फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। किशनपुरा गांव निवासी दीपक (19), आशु (20), सुनील (21) व उनके दर्जनभर साथी हरिद्वार से कांवड़ लेकर घर वापस लौट रहे थे।

बीती देर रात गांव जामनी के निकट कांवड़ियों का यह समूह एक शिविर में ठहरा। देर रात दीपक, आशु व सुनील शिविर से बाहर आकर फोन पर घर वालों से बातचीत करने लगे। उसी दौरान जींद की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें दीपक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सुनील व आशु गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। शिविर संचालकों तथा अन्य कांवड़ियों ने घायलों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया गया। मृतक दीपक के पिता सत्यप्रकाश ने बताया कि दीपक व उसके साथी 18 जुलाई को हरिद्वार गए थे। वे 24 जुलाई को कांवड़ उठा कर घर के लिए रवाना हुए।

बीती रात जिस समय घटना हुई उस समय दीपक अपनी मां से फोन पर बात कर रहा था। शिविर में डीजे की आवाज ज्यादा होने के चलते वह फोन सुनने के लिए अपने साथियों के साथ शिविर से बाहर सड़क पर आ गया और फोन पर बातचीत करने लगा। उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को चपेट में ले लिया, जिसमें उसके बेटे की मौत हो गई।

पिल्लूखेड़ा थाना के जांच अधिकारी संजय ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर फरार अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया है। 

Web Title: Jind: The speeding truck rolled three Kanvadas, one killed, the condition of two serious

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे