जींद : सामाजिक बहिष्कार से पीड़ित अनुसूचित जाति के परिवारों का धरना तीसरे दिन भी जारी

By भाषा | Updated: October 20, 2021 22:11 IST2021-10-20T22:11:02+5:302021-10-20T22:11:02+5:30

Jind: Strike of scheduled caste families suffering from social boycott continues for the third day | जींद : सामाजिक बहिष्कार से पीड़ित अनुसूचित जाति के परिवारों का धरना तीसरे दिन भी जारी

जींद : सामाजिक बहिष्कार से पीड़ित अनुसूचित जाति के परिवारों का धरना तीसरे दिन भी जारी

जींद (हरियाणा), 20 अक्टूबर जींद के खापड़ और छात्तर गांव में कथित रूप से सामाजिक बहिष्कार से पीड़ित अनुसूचित जाति के परिवारों द्वारा जिला मुख्यालय पर दिया जा रहा धरना बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा।

धरना स्थल पर ही खापड़, छात्तर और खरकगादिया गांव के पीड़ितों ने महर्षि वाल्मीकि जयंती सादगी से मनायी।

धरना संचालक दिनेश खापड़ ने कहा कि हमें यहां धरना देते आज तीन दिन हो गए हैं लेकिन प्रशासन से कोई हमारी सुध लेने नहीं आया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार जानबूझ कर अनुसूचित जाति (एससी) के परिवारों की जायज मांगों की अनदेखी कर रही है और दोनों गांव में दबंगों द्वारा दलितों का सामाजिक बहिष्कार करने के मामलों को सद्भावना कमेटी के जरिए दबाने का काम कर रही है।

इस संबंध में भीम आर्मी के वरिष्ठ नेता संदीप बराह ने कहा कि जींद प्रशासन और हरियाणा सरकार द्वारा दलित पीड़ितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आने वाले दिनों में भीम आर्मी बड़ा आंदोलन कर पीड़ितों की आवाज बुलंद करेगी।

बराह ने बताया कि भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाई मंजीत सिंह नौटियाल 22 अक्टूबर को जींद आएंगे और पीड़ित परिवारों से मिलेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jind: Strike of scheduled caste families suffering from social boycott continues for the third day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे