जींद : बद्दोवाला टोल प्लाजा पर पांच किसानों ने किया उपवास
By भाषा | Updated: January 30, 2021 20:31 IST2021-01-30T20:31:47+5:302021-01-30T20:31:47+5:30

जींद : बद्दोवाला टोल प्लाजा पर पांच किसानों ने किया उपवास
जींद (हरियाणा), 30 जनवरी केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में जींद जिले के बद्दोवाला टोल प्लाजा पर धरने पर बैठे पांच किसानों ने शनिवार को एक दिन का उपवास रखा।
अनशन पर बैठे किसानों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन को तोडऩे व उसे उग्र रूप देने के प्रयास कर रही है, लेकिन देश का अन्नदाता शांतिपूर्ण आंदोलन का ऐलान कर चुका है और जब तक तीनों कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते] इसी प्रकार शांति से आंदोलन व धरने चलते रहेंगे।
बद्दोवाला टोल प्लाजा पर चल रहे धरने के आयोजक सुनील बदोवाला ने बताया कि 31 जनवरी को नरवाना क्षेत्र के सभी गांवों में लोगों द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में बाइक रैली निकाली जाएगी।
उन्होंने कहा कि कमेटी द्वारा गांव के प्रमुख लोगों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।
इस बीच किसान आंदोलन को शुरू से समर्थन कर रहे आढ़तियों ने फैसला लिया कि अब टिकरी बॉर्डर पर जब तक किसान आंदोलन चलेगा आढ़ती भंडारा चलाएंगे।
जींद की पुरानी मंडी में महाराजा अग्रसेन मंदिर में आढ़तियों की बैठक हुई जिसमें इसके लिए चंदा एकत्रित करने का फैसला किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।