जींद : तीन किलोग्राम चरस के साथ मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 7, 2021 18:29 IST2021-12-07T18:29:10+5:302021-12-07T18:29:10+5:30

जींद : तीन किलोग्राम चरस के साथ मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
जींद (हरियाणा), सात दिसंबर जींद जिले के नरवाना क्षेत्र स्थित ढाकल गांव से पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के चरस तस्कर तुलाराम को गिरफ्तार किया है। उसके पास से तीन किलोग्राम चरस बरामद की गई है जिसकी कीमत 30 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिला अपराध शाखा की टीम ने तुलराम नामक मादक पदार्थ तस्कर को जाल बिछाकर गिरफ्तार किया, जो हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि तुलाराम के पास तीन किलोग्राम चरस बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी तुलाराम चरस का कुख्यात तस्कर है और कुछ समय पहले ही चंडीगढ़ की बुडैल जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। उसके खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी के तीन मामले अदालत में विचाराधीन है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना सदर नरवाना में एनडीपीएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।