जींद उपचुनाव : चुनाव प्रचार समाप्त, सोमवार को होगा मतदान

By भाषा | Updated: January 26, 2019 20:29 IST2019-01-26T20:29:27+5:302019-01-26T20:29:27+5:30

उन्होंने बताया कि उप चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्वक एवं व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 

Jind bye elections: election campaign ends, will be on Monday | जींद उपचुनाव : चुनाव प्रचार समाप्त, सोमवार को होगा मतदान

जींद उपचुनाव : चुनाव प्रचार समाप्त, सोमवार को होगा मतदान

जींद विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम पांच बजे खत्म हो गया। सोमवार को मतदान होगा। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री ने बताया कि उपचुनाव के लिए शनिवार 26 जनवरी को शाम पांच बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। 

उन्होंने बताया कि उप चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्वक एवं व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 

खत्री ने बताया कि कुल 174 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। मतगणना 31 जनवरी को होगी। इसके लिए अर्जुन स्टेडियम में मतगणना केन्द्र स्थापित किया गया है।

वहीं, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भी चुनाव सभाओं में विभिन्न दलों के नेताओं ने आरोप-प्रत्यारोप लगाए। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने जींद उपचुनाव में दिग्विजय चौटाला के समर्थन में एक जनसभा में शनिवार को कहा कि जिन लोगों ने चार साल तक जातिवाद का जहर घोला है, उन्हें घर बिठाने का समय आ गया है।

केजरीवाल इस उपचुनाव में जननायक जनता पार्टी (जजपा) प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला के पक्ष में प्रचार करने के लिए यहां आए थे। 

केजरीवाल ने कहा कि पाकिस्तान जो काम पिछले 70 साल में नहीं कर पाया वह काम केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले चार साल में कर दिया है। हरियाणा में पिछले चार साल के दौरान जाति के नाम पर हिंसा के अलावा कुछ नहीं हुआ है।

जजपा के संयोजक और सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केजरीवाल के यहां आने से दिग्विजय की जीत पक्की हो चुकी है। 

आप समर्थित एवं जजपा प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला ने लोगों को भरोसा दिलाया कि विधानसभा में जाकर वह जींद की आवाज़ उठाने का काम पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे।

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर पड़े छापों के विरोध में कांग्रेस उपचुनाव के बाद सड़कों पर उतरेगी।

कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने लगातार चार साल झूठ, जुमलों ओर बांटने की राजनीति की है।

किरण ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एक बहुत बड़ा घोटाला है, जिससे किसानों की खून पसीने की कमाई को लूट कर पूंजीपतियों ओर उद्योगपतियों की जेबें भरी गई है। 

किरण ने इनेलो और जजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जो लोग अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान नहीं कर सकते, वे जनता का क्या भला करेंगे। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला साफ सुथरी छवि के ईमानदार नेता हैं जो जींद की तकदीर बदलने का काम करेंगे। 

उन्होंने हविपा के पुराने कार्यकर्ताओं की बैठक को भी सम्बोधित किया। 

Web Title: Jind bye elections: election campaign ends, will be on Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे