जींद में अमित शाह की बड़ी रैली आज, CM ने लिया मौके का जायजा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 15, 2018 10:23 IST2018-02-15T01:39:56+5:302018-02-15T10:23:25+5:30

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की आज हरियाणा के जींद में बड़ी रैली है। इस रैली को बाइक रैली का रूप दिया गया है।

in jind amit shah will run 424 meters on bike in rally | जींद में अमित शाह की बड़ी रैली आज, CM ने लिया मौके का जायजा

जींद में अमित शाह की बड़ी रैली आज, CM ने लिया मौके का जायजा

नई दिल्ली(15 फरवरी)।  बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की आज हरियाणा के जींद में बड़ी रैली है। इस रैली को बाइक रैली का रूप दिया गया है। जिसमें सैंकड़ो दोपहिया वाहन शामिल होंगे। अमित शाह 424 मीटर की दूरी ही मोटरसाइकिल से तय करेंगे।

अमित शाह की रैली स्थल के पास आठ एकड़ में दो हेलीपेड बनाए गए हैं और अमित शाह का हैलीकॉप्टर इन्हीं हेलीपैड पर उतरेगा। साथ ही सुरक्षा के भी यहां खास इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से काफी संख्या में पुलिस और पैरामिलट्री फोर्स के जवानों की तैनाती भी कर दी गई है। इतना ही नहीं दूसरे जिलों से भी काफी संख्या में पुलिसकर्मी जींद पहुंचे हैं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को जींद में मोटरसाइकिल चला कर युवा हुंकार रैली की तैयारियों की जायजा लिया। गुरुवार को इसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह संबोधित करेंगे। सत्तारूढ़ भाजपा रैली में कम से कम एक लाख मोटरसाइकिलें आने की उम्मीद कर रही है।

मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उतरकर मोटरसाइकिल चलाते हुए रैली स्थल तक गए। उनके साथ कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओ.पी. धनकड़ और अन्य लोग थे। सैकड़ों सुरक्षा कर्मी जींद में तैनात किए गए हैं। 

वहीं, इस रैली पर एनजीटी की काले बादल भी छाए हुए हैं। एनजीटी में एक याचिका दायर की गई है कि ज्यादा संख्या में बाइक का प्रयोग होने से प्रदूषण को खतरा है। जिस पर एनजीटी में आज ही सुनवाई भी होगी।

Web Title: in jind amit shah will run 424 meters on bike in rally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे