जींद : 245 ग्राम हेरोइन बरामद, बाइक सवार गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 14, 2021 23:51 IST2021-11-14T23:51:20+5:302021-11-14T23:51:20+5:30

जींद : 245 ग्राम हेरोइन बरामद, बाइक सवार गिरफ्तार
जींद (हरियाणा), 14 नवंबर जिला पुलिस ने एक बाइक सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 245 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान दिल्ली के उत्तम नगर निवासी कुनाल नगरत के रूप में हुई है। उसे पुलिस ने स्थानीय अदालत में पेश करके चार दिन की हिरासत में लिया है।
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चेक नाके पर एक बाइक सवार को रोका। तलाशी के दौरान उसके पास से 245 ग्राम हेरोइन बरामद होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी कुनाल के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।