जिग्नेश मेवानी ने नरेंद्र मोदी को कहा 'नटसम्राट', बुलेट ट्रेन को लेकर भी साधा निशाना

By भाषा | Published: December 29, 2018 12:31 PM2018-12-29T12:31:07+5:302018-12-29T14:31:52+5:30

भाजपा का नाम लिए बगैर मेवानी ने आरोप लगाया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा जानबूझकर उठाया गया है क्योंकि लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं।

Jignesh Mewani targets Pm Modi over bullet train and Ram mandir | जिग्नेश मेवानी ने नरेंद्र मोदी को कहा 'नटसम्राट', बुलेट ट्रेन को लेकर भी साधा निशाना

जिग्नेश मेवानी ने नरेंद्र मोदी को कहा 'नटसम्राट', बुलेट ट्रेन को लेकर भी साधा निशाना

गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवानी ने ‘‘गलत प्राथमिकताएं’’ तय करने को लेकर केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोला।

पालघर जिले के वसई में शुक्रवार रात को पर्यावरण संवर्धन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए मेवानी ने मुंबई को अहमदाबाद से जोड़ने वाली प्रस्तावित बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी धोखेबाज, ‘नटसम्राट’हैं जो केवल विकास पर बड़े दावे करते हैं।’’

विधायक ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से उपनगरीय रेल सेवाओं में सुधार करने की भी अपील की।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘बुलेट ट्रेन जैसी महंगी परियोजनाओं का क्या इस्तेमाल है जब आम आदमी उसका खर्च नहीं उठा सकता? सरकार महंगी परियोजनाओं के बारे में सोचती है ना कि आम आदमी के बारे में।’’

भाजपा का नाम लिए बगैर मेवानी ने आरोप लगाया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा जानबूझकर उठाया गया है क्योंकि लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘एक्सप्रेस वे और कोरिडोर जैसी परियोजनाओं के लिए किसानों की कीमती जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है।’’

मेवानी ने गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा बनाए जाने की जरुरत पर भी सवाल खड़े किए।

उन्होंने कहा कि वसई-विरार बेल्ट में किसानों तथा जमीन मालिकों को बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए अपनी जमीन नहीं देनी चाहिए।

English summary :
Addressing the meeting of the Environment Conservation Committee on Friday night in Vasai of Palghar district, Jignesh Mewani targeted Prime Minister Narendra Modi over the proposed bullet train project connecting Mumbai to Ahmedabad.


Web Title: Jignesh Mewani targets Pm Modi over bullet train and Ram mandir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे