दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को जान से मारने की धमकी, एफआईआर दर्ज

By भाषा | Published: June 7, 2018 03:30 AM2018-06-07T03:30:40+5:302018-06-07T03:30:40+5:30

दलित नेता एवं गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने यह आरोप भी लगाया कि फेसबुक और ट्विटर पर उन्हें पहले भी ऐसी धमकियां मिलने के बावजूद गुजरात पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

jignesh mevani alleges of getting death threat gujarat police fir registered | दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को जान से मारने की धमकी, एफआईआर दर्ज

दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को जान से मारने की धमकी, एफआईआर दर्ज

अहमदाबाद, 7 जून: दलित नेता एवं गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने आज आरोप लगाया कि एक शख्स ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी।  आज दोपहर एक मोबाइल फोन पर मेवानी के सहयोगी कौशिक परमार को यह धमकी मिली। परमार ने इस सिलसिले में बनासकांठा जिले के वडगाम में शिकायत दर्ज कराई है। 

 मेवाणी वडगाम विधानसभा सीट से ही विधायक हैं। पुलिस सब-इंस्पेक्टर आर पी जाला ने कहा, ‘‘वडगाम में  मेवाणी का दफ्तर परमार ही संभालता है। उसकी शिकायत के आधार पर हमने कॉल करने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। कॉल करने वाले की पहचान राजवीर मिश्रा के तौर पर हुई है।’’ 

आलोचनाओं के बीच प्रणब मुखर्जी पहुंचे नागपुर, 7 जून को होने वाले RSS के इवेंट पर टिकीं सबकी निगाहें

जाला ने कहा कि मिश्रा ने कथित तौर पर परमार को फोन किया और  मेवाणी को गोली मारने की धमकी दी। आईपीसी की धारा 507 के तहत केस दर्ज किया गया है। बाद में  मेवाणी ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे सहकर्मी कौशिक परमार (जिनके पास इन दिनों मेरा नंबर है) ने अभी मुझे बताया है - कोई राजवीर मिश्रा का फोन था और बोला कि तुम अगर जिग्नेश मेवानी हो तो तुम्हें गोली मार दूंगा।’’ 

 मेवाणी ने यह आरोप भी लगाया कि फेसबुक और ट्विटर पर उन्हें पहले भी ऐसी धमकियां मिलने के बावजूद गुजरात पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। स्थानीय संगठन राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच ने घोषणा की कि दलित कार्यकर्ता कल गांधीनगर में राज्य के डीजीपी से मुलाकात कर  मेवाणी को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की मांग करेंगे। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: jignesh mevani alleges of getting death threat gujarat police fir registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे