कोविड-19 के कारण जम्मू में 'झिरी मेला' रद्द

By भाषा | Updated: November 15, 2021 16:57 IST2021-11-15T16:57:02+5:302021-11-15T16:57:02+5:30

'Jhiri Mela' canceled in Jammu due to Kovid-19 | कोविड-19 के कारण जम्मू में 'झिरी मेला' रद्द

कोविड-19 के कारण जम्मू में 'झिरी मेला' रद्द

जम्मू, 15 नवंबर जम्मू में प्रशासन ने कोविड-19 महामारी के कारण बाबा जित्तू मंदिर में आयोजित होने वाले वार्षिक ‘झिरी मेला’ को रद्द करने की सोमवार को घोषणा की।

प्रशासन ने हालांकि कोविड संबंधी मानदंडों एवं नियमों के पालन के साथ श्रद्धालुओं को मंदिर में पूजा अर्चना करने की अनुमति प्रदान कर दी है।

जम्मू-अखनूर राजमार्ग पर झिरी गांव में 'कार्तिक पूर्णिमा' के दौरान प्रति वर्ष यह नौ दिवसीय मेला आयोजित किया जाता है।

मारह के उपजिलाधिकारी नसीर अली ने कहा, “पिछले साल की तरह, कोविड-19 के मद्देनजर झिरी मेला का आयोजन इस बार भी रद्द कर दिया गया है। हालांकि, मंदिर में पूजा-अर्चना समेत अन्य सभी धार्मिक अनुष्ठान परंपरा के अनुसार ही होंगे और श्रद्धालुओं का भी स्वागत है, लेकिन उन्हें कोविड-19 संबंधी मानक संचालन प्रक्रियाओं (कोविड उपयुक्त व्यवहार) तथा तमाम दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा।”

हर साल जम्मू, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और देश के अन्य हिस्सों से पांच लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा जित्तू के बलिदान की याद में होने वाले इस मेले में आते हैं। बाबा जित्तू एक किसान थे जिन्होंने लगभग 500 साल पहले जमींदारों की दमनकारी मांगों के विरोध में अपनी जान दे दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Jhiri Mela' canceled in Jammu due to Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे