झारखंड: चतरा में टीपीसी का नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
By भाषा | Updated: November 3, 2019 05:24 IST2019-11-03T05:24:07+5:302019-11-03T05:24:07+5:30
पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, झारखंड जैगुआर व पुलिस के साथ मुठभेड़ में टीपीसी का एक नक्सली मारा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक एके 47, एक एसएलआर, एक थ्री नाट थ्री की राईफल, पांच मोबाइल फोन, एक वायरलेस सेट, कारतूस, नक्सली साहित्य एवं दैनिक उपयोग में आने वाले सामान बरामद किए हैं।

झारखंड: चतरा में टीपीसी का नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) चतरा एवं लातेहार पुलिस के संयुक्त अभियान में शनिवार को चतरा जिले के सीमावर्ती लावालौंग थाना क्षेत्र के सौरु नावाडीह जंगल में तृतीय प्रस्तुति कमिटी (टीपीसी) का एक नक्सली मारा गया जबकि मुठभेड़ स्थल से एक एके 47 राइफल समेत बड़ी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किये गये।'
पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, झारखंड जैगुआर व पुलिस के साथ मुठभेड़ में टीपीसी का एक नक्सली मारा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक एके 47, एक एसएलआर, एक थ्री नाट थ्री की राईफल, पांच मोबाइल फोन, एक वायरलेस सेट, कारतूस, नक्सली साहित्य एवं दैनिक उपयोग में आने वाले सामान बरामद किए हैं।
मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है। इस बीच चतरा के पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियर ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों की योजना आसन्न विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की थी,जिसे विफल कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि नक्सलियों की धरपकड़ के लिए जंगली इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है और मुठभेड़ के इलाके में अभी भी अभियान जारी है।