रांची: झारखंड में लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र के कौवाखाड जंगल में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां टीपीसी उग्रवादी और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में तीन उग्रवादी मारे गये। इसमें संयुक्त अभियान में सुरक्षा बलों और टीएसपीसी के उग्रवादियों के बीच हुई जोरदार मुठभेड़ हुई है। मारे गये उग्रवादियों में एक जोनल और दो एरिया कमांडर शामिल है। हालांकि मारे गये उग्रवादियों की आधिकारिक पहचान नहीं हो पाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोलीबारी के बाद पुलिस को भारी पड़ता देख कुछ उग्रवादी भाग निकले हैं। अभी पुलिस उग्रवादियों की धर पकड़ के लिए लगातार सर्च अभियान चला रही है। बताया जाता है कि एसपी को यह सूचना मिली थी कि कुछ उग्रवादी कौवाखाड जंगल में जुटे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजान देने की योजना बना रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया जैसे ही पुलिस जंगल में पहुंची नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
इस दौरान पुलिस के द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में तीन उग्रवादी ढेर हो गये। इस अभियान में पुलिस ने कई हथियार भी बरामद किए हैं, जिसमें एक एसएल आर और कई एसएलआर की गोलियां, इसके अलावा एके-47 की मैगजीन और गोलियां साथ में इंसास की मैगजीन और गोलियां भी बरामद हुई है। पुलिस बलों के द्वारा अभी भी सर्च अभियान जारी है, पुलिस को उम्मीद है कि कई और उग्रवादी अभी भी यहां छिपे हो सकते हैं।