झारखंड: टैंकर से कुचलकर दो बाइकों पर सवार तीन की मौत, दो घायल

By भाषा | Updated: January 6, 2021 00:26 IST2021-01-06T00:26:15+5:302021-01-06T00:26:15+5:30

Jharkhand: Three killed and two injured on two bikes crushed by a tanker | झारखंड: टैंकर से कुचलकर दो बाइकों पर सवार तीन की मौत, दो घायल

झारखंड: टैंकर से कुचलकर दो बाइकों पर सवार तीन की मौत, दो घायल

दुमका (झारखंड), पांच जनवरी झारखंड के दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र अन्तर्गत अमलाचातर गांव के पास मंगलवार को हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपी) के एक टैंकर की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक घायल हो गये।

घटना की जानकारी देते हुए जामा थाना प्रभारी कृष्ण राम ने बताया कि टैंकर से कुचल जाने के चलते मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि एक अन्य मोटरसाइकिल पर सवार घायलों को जामा के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है जबकि मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि जिस मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार थे, वे टैंकर को ओवरटेक करने का प्रयास करते समय वाहन की जद में आ गए, तभी विपरीत दिशा से एक मोटरसाइकिल पर आ रहे अन्य दो युवक भी टैंकर की चपेट में आ गए। घायल दोनों युवक विद्यार्थी हैं जोकिक साहिबगंज जिले के हैं। दोनों दुमका होकर मोटरसाइकिल से धनबाद जा रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jharkhand: Three killed and two injured on two bikes crushed by a tanker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे