झारखंड : मंत्री को काला झंडा दिखाने के आरोप में छात्र नेताओं को हिरासत में लिया

By भाषा | Updated: August 17, 2021 00:57 IST2021-08-17T00:57:44+5:302021-08-17T00:57:44+5:30

Jharkhand: Student leaders detained for showing black flag to minister | झारखंड : मंत्री को काला झंडा दिखाने के आरोप में छात्र नेताओं को हिरासत में लिया

झारखंड : मंत्री को काला झंडा दिखाने के आरोप में छात्र नेताओं को हिरासत में लिया

झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव को सोमवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) ने भाषाई उपेक्षा के विरोध में काला झंडा दिखाया। घटना के बाद पुलिस ने इन छात्र नेताओं को हिरासत में लिया है। उरांव आज मेदिनीनगर में एक निजी क्षेत्र के अस्पताल के उद्घाटन के लिए आए थे। हिरासत में रखे गये उक्त छात्र संगठन के पलामू जिलाध्यक्ष सुजीत पाण्डेय ने बताया कि राज्य में होने वाली नियुक्तियों में हिन्दी, देवनागरी, मगही और भोजपुरी भाषा को राज्य सरकार द्वारा मान्यता नहीं दिए जाने के विरोध में मंत्री को काला झंडा दिखा गया। मेदिनीनगर शहर थाना के प्रभारी अरुण कुमार महथा ने छात्र नेताओं को हिरासत में रखे जाने के बाबत बताया कि मंत्री के कार्यक्रम में अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न करने की वजह से एक दर्जन से अधिक छात्रों फिलहाल हिरासत में रखा गया है। उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार छात्र नेताओं पर उचित कारवाई होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jharkhand: Student leaders detained for showing black flag to minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे