झारखंड : साइबर अपराध में संलिप्त सात लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 3, 2021 01:08 IST2021-10-03T01:08:28+5:302021-10-03T01:08:28+5:30

Jharkhand: Seven people involved in cyber crime arrested | झारखंड : साइबर अपराध में संलिप्त सात लोग गिरफ्तार

झारखंड : साइबर अपराध में संलिप्त सात लोग गिरफ्तार

देवघर (झारखंड), दो अक्टूबर साइबर अपराध संबंधी गतिविधियों में कथित तौर पर संलिप्त रहने को लेकर यहां सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) सुमित प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपियों के पास से 13 मोबाइल फोन, 19 सिम कार्ड और पांच एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंकों की पासबुक और एक चेकबुक जब्त की गई है।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पाथरोल और मनोहरपुर थाना क्षेत्रों के साथ-साथ पाथरदा चौकी सीमा के कई गांवों में तलाश अभियान चलाया गया।

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की विस्तृत जांच कर रही है। देवघर जिले में पिछले महीने कम से कम 70 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जो साइबर अपराध में कथित तौर पर संलिप्त थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jharkhand: Seven people involved in cyber crime arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे