झारखंड: नमाज के लिए अलग कमरे पर सियासत तेज, भाजपा विधायकों ने फिर विधानसभा में पढ़ा हनुमान चालीसा

By एस पी सिन्हा | Updated: September 7, 2021 17:21 IST2021-09-07T17:17:37+5:302021-09-07T17:21:32+5:30

झारखंड विधानसभा परिसर में नमाज के लिए अलग कमरा आवंंटित किए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। भाजपा इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी है।

Jharkhand: separate room for Namaz in assembly premises, BJP MLA opposses chants Hanuman Chalisa | झारखंड: नमाज के लिए अलग कमरे पर सियासत तेज, भाजपा विधायकों ने फिर विधानसभा में पढ़ा हनुमान चालीसा

झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरे पर सियासत तेज (फाइल फोटो)

रांची: झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरा आवंटित किये जाने के बाद से सियासत गर्मा गई है. इस मामले को लेकर भाजपा दिन- प्रतिदन हमला तेज करती जा रही है. विपक्ष पहले दिन से इस मामले पर सत्ता पक्ष पर हमलावर है. 

विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को भी भाजपा सदस्यों ने सदन में जयश्री राम के जोर-जोर से नारे लगाए. इसके चलते विधानसभा की कार्यवाही पहले 12. 30 बजे तक के लिए फिर दोपहर दो बजे भोजनावकाश तक के लिए स्थगित करनी पडी.

वहीं, सदन में विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने भाजपा विधायकों से कहा कि वे हनुमान चालीसा को मजाक न बनाएं. हनुमान चालीसा पढने के नियम हैं. 

उन्होंने कहा कि राजनीति के लिए हनुमान चालीसा को तिलांजलि नहीं दीजिए. करोडों लोग इसका सम्मान करते हैं. विधि-विधान से हनुमान चालीसा पढ़ा जाता है. नहीं जानकारी तो किसी पंडित जी से पूछ लीजिए. बावजूद इसके भाजपा विधायकों का हंगामा जारी रहा.

डमरू बजाते विधानसभा पहुंचे भाजपा विधायक

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही भाजपा विधायक हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर खोलने की मांग को लेकर भाजपा विधायक नारायण दास डमरू बजाते विधानसभा पहुंचे. वह बेलपत्र की माला भी पहने हुए थे. 

सरकार की ओर से मंदिर खोलने संबंधित आदेश नहीं जारी करने को लेकर भाजपा विधायक के विरोध का यह अनोखा अंदाज आकर्षण का केंद्र रहा. सदन में भी पक्ष-विपक्ष में तनातनी हुई. इस दौरान भाजपा विधायक सदन में भी हनुमान चालीसा पढ़ते रहे. इससे नाराज विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आसन को फुटपाथ मत बनाइए.

इस बीच विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा के विधायक ढोंगी हिन्दू हैं और सांप्रदायिकता फैलाना चाहते हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने सीपी सिंह से पूछा कि जब वे विधानसभा अध्यक्ष थे तो परिसर में नमाज पढने की व्यवस्था थी या नहीं? 

भाजपा विधायक सीपी सिंह जवाब नहीं दे पाए. उन्होंने कहा उन्हें हिन्दू होने का गर्व है. इसके बाद भाजपा विधायक आसन के समीप आ गए और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान वे नियोजन नीति रद्द करने की भी मांग कर रहे थे. 

विधानसभा अध्यक्ष बार-बार यह आग्रह करते रहे कि भाजपा विधायक अपनी सीट पर चले जाएं. लेकिन भाजपा विधायक नही माने, जिसके चलते सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पडा. 

भाजपा विधायक सभी धर्मों के लिए अलग-अलग कमरे आवंटित करने की मांग कर रहे हैं या फिर इस आदेश को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं.

भाजपा मुद्दे को भुनाने की तैयारी में

सूत्रों के अनुसार भाजपा विधायक पूरे विधि-विधान से हनुमान चालीसा के मूड में हैं. भाजपा नेतृत्व अपने विधायकों के पूजा-पाठ के कार्यक्रम से गद्गद है और इस मुद्दे को पूरे देश में भुनाए जाने की रणनीति बना रही है. 

विरंची नारायण ने इस मामले पर कहा था कि पहले सरकारें तुष्टीकरण करती थी अब विधानसभा अध्यक्ष करने लगे हैं, जो कि लोकतंत्र अपराध है. जब मुस्लिमों के लिए अलग कमरा आवंटित हो सकता है तो हमें भी प्रार्थना करने के लिए अलग कमरा क्यों नहीं मिल सकता है. जिससे कि सभी लोग पूजा पाठ कर सके.

Web Title: Jharkhand: separate room for Namaz in assembly premises, BJP MLA opposses chants Hanuman Chalisa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Jharkhand Assembly