Jharkhand Results: हेमंत सोरेन ने महागठबंधन की शानदार जीत पर कहा- 'लालू-सोनिया को धन्यवाद, ये संकल्प लेने का दिन'

By विनीत कुमार | Updated: December 23, 2019 17:10 IST2019-12-23T16:59:46+5:302019-12-23T17:10:18+5:30

Jharkhand Election Results: हेमंत सोरेन की पार्टी जेएमएम सहित कांग्रेस और आरजेडी ने मिलकर चुनाव लड़ा था और ये गठबंधन रुझानों में बहुमत पार करता नजर आ रहा है।

Jharkhand Results trends Hemant Soren on Grand alliance win says its new chapter for state | Jharkhand Results: हेमंत सोरेन ने महागठबंधन की शानदार जीत पर कहा- 'लालू-सोनिया को धन्यवाद, ये संकल्प लेने का दिन'

झारखंड चुनाव: महागठबंधन की जीत के बाद मीडिया के सामने आये हेमंत सोरेन (फोटो-एएनआई)

Highlightsझारखंड में महागठबंधन की जीत पर हेमंत सोरेन ने किया लालू-सोनिया का धन्यवादहेमंत सोरेन ने कहा- ये मेरे लिए संकल्प लेने का दिन, झारखंड के लिए आज से नया अध्याय शुरू हो रहा है

Jharkhand Election Results: झारखंड विधानसभा चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन की जीत पर हेमंत सोरेन ने कहा कि ये दिन उनके लिए संकल्प लेने का है ताकि राज्य की जनता के लिए काम किया जा सके। महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री के चेहरे हेमंत सोरेन ने इस मौके पर अपने पिता शिबू सोरेन सहित, सोनिया गांधी और लालू यादव को भी धन्यवाद दिया।

हेमंत सोरेन ने कहा, 'आज राज्य में एक नये अध्याय की शुरुआत हो रही है। मैं सभी को आश्वस्त करता चाहता हूं कि वे भले ही किसी भी जाति, धर्म और पेशे के हों लेकिन उनकी उम्मीदें नहीं टूटेंगी।'

हेमंत सोरेन की पार्टी जेएमएम सहित कांग्रेस और आरजेडी ने मिलकर चुनाव लड़ा था और ये गठबंधन रुझानों में बहुमत पार करता नजर आ रहा है। हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश किया गया था।

बहरहाल, सोरेन झारखंड चुनाव के नतीजों पर कहा कि बहुत जल्द आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी। सरयू राय के महागठबंधन से जुड़ने की अटकलों के सवाल को टालते हुए हेमंत सोरन ने कहा कि अभी गठबंधन के सभी साझेदारों से बात करने के बाद ही कुछ तय होगा।

झारखंड में 'महागठबंधन' की जीत  

झारखंड में अभी भी वोटों की गिनती जारी है। हालांकि, ये लगभग साफ हो चला है कि बीजेपी की विदाई राज्य की सत्ता से से होने जा रही है। 

शाम 5 बजे तक के चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) 28 सीटों पर आगे है। वहीं, उसकी साझेदार कांग्रेस 14 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। आरजेडी एक सीट पर आगे है। तीन पार्टियां कुल मिलाकर 43 सीट पर आगे हैं। 81 विधानसभा सीटों वाले झारखंड में बहुमत का आंकड़ा 41 है। 

दूसरी ओर अकेले लड़ रही बीजेपी 26 सीटों पर आगे है और दो सीट भी जीत चुकी है। वहीं, आजसू दो सीटों पर और जेविएम को तीन सीट पर बढ़त हासिल है।

Web Title: Jharkhand Results trends Hemant Soren on Grand alliance win says its new chapter for state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे