Jharkhand Results: रघुवर दास के खिलाफ सरयू राय करीब 4600 वोटों से आगे, कहा- 'तीस हजार वोट के अंतर से मिलेगी जीत'
By विनीत कुमार | Updated: December 23, 2019 14:16 IST2019-12-23T14:12:33+5:302019-12-23T14:16:19+5:30
Jharkhand Results: सरयू राय ने बीजेपी से अलग होकर रघुवर दास के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए निदर्लीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था।

रघुवर दास के खिलाफ सरयू राय करीब 4600 वोटों से आगे (फाइल फोटो)
बीजेपी के बागी नेता और जमशेदपुर (पूर्वी) से मुख्यमंत्री रघुवर दास को चुनौती दे रहे सरयू राय ने दावा किया है कि वे 30 हजार वोट के अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब होंगे। झारखंड चुनाव के मतों की चल रही गिनती में सरयू राय ताजा अपडेट्स के अनुसार 4643 वोट से आगे चल रहे हैं।
रघुवर दास अगर इस सीट से हारते हैं तो उनके लिए ये बड़ा झटका साबित हो सकता है। इससे पूर्व 2014 में इस सीट पर रघुवर दास 70157 वोट से जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे।
सरयू किसे देंगे समर्थन, इस पर नहीं खोले पत्ते
सरयू राय ने बीजेपी से अलग होकर रघुवर दास के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए निदर्लीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था। बहरहाल, सरयू ने अभी इसे लेकर पत्ता नहीं खोला है कि वे किसे अपना समर्थन देंगे। सरयू ने हालांकि ये जरूर कहा है कि सरकार किसी की भी बने लेकिन वे तटस्थ बने रहेंगे और किसी भी फोन पर कहीं नहीं जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अब वे पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे।
बीजेपी की झारखंड से विदाई
झारखंड चुनाव के आ रहे नतीजे बीजेपी के लिए बड़ा झटका है। दो बजे तक के आंकड़े के अनुसार बीजेपी 31 सीट पर आगे है। वहीं, कांग्रेस-जेएमएम और आरजेडी का गठबंधन 40 सीटों पर आगे है। जेएमएम अभी तक 23 सीटों पर आगे है। कांग्रेस 14 और आरजेडी तीन सीट पर आगे है।