Jharkhand Results: कांग्रेस-जेएमएम-आरजेडी गठबंधन स्पष्ट बहुमत की ओर, जानें बीजेपी को कितनी सीटें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 23, 2019 01:11 PM2019-12-23T13:11:24+5:302019-12-23T13:26:40+5:30

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस ने जेएमएम-आरजेडी के साथ मोर्चा बनाया था. जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं.

Jharkhand Results congress jmm rjd alliance ahead in 41 seats, BJP in 29 | Jharkhand Results: कांग्रेस-जेएमएम-आरजेडी गठबंधन स्पष्ट बहुमत की ओर, जानें बीजेपी को कितनी सीटें

हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)

Highlightsबीजेपी के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास की भी डूबेगी नाव! सरयू राय ने पछाड़ाजेएमएम नेता और भावी सीएम हेमंत सोरेन दोनों सीट से आगे

झारखंड में कांग्रेस-जेएमएम-आरजेडी गठबंधन को दोपहर 1 बजे तक आए रुझानों में स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। राज्य में विधानसभा की 81 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 41 का है। कांग्रेस-जेएमएम-आरजेडी गठबंधन को 41 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि बीजेपी 29 सीटों पर आगे चल रही है।

बीजेपी29
कांग्रेस-झामुमो-आरजेडी41
आजसू03
झारखंड विकास मोर्चा03
अन्य05

 

बीजेपी के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास की भी डूबेगी नाव! सरयू राय ने पछाड़ा

झारखंड चुनाव के आ रहे नतीजों के बीच रघुवर दास के लिए भी अच्छी खबर नहीं है। ताजा अपडेट्स के अनुसार वे अपनी सीट जमशेदपुर (पूर्व) से पीछे हो गये हैं। बीजेपी उम्मीदवार और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को उन्हीं की सरकार में मंत्री रहे और अब बागी होकर चुनाव लड़ रहे सरयू राय कड़ी टक्कर दे रहे हैं। सरयू राय इस सीट पर 771 वोट से आगे हो गये हैं। 

चुनाव आयोग के मुताबिक, अब तक रघुवर दास को 13708 वोट और निर्दलीय सरयू राय को 14479 वोट मिले हैं। इससे पूर्व 2014 में इस सीट पर रघुवर दास 70157 वोट से जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे।

जेएमएम नेता और भावी सीएम हेमंत सोरेन दोनों सीट से आगे

झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष एवं चुनावों में गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन दोनों सीट से आगे चल रहे हैं। मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, जेएमएम के हेमंत सोरेन दुमका सीट पर 2463 वोटों से और बरहेट सीट पर 8616 वोटों से आगे चल रहे हैं। 

Web Title: Jharkhand Results congress jmm rjd alliance ahead in 41 seats, BJP in 29

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे