Jharkhand Results: झारखंड चुनाव नतीजे के बाद NCP चीफ शरद पवार ने कहा-NRC पर मोदी की टिप्पणियों से हैरान हूं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 23, 2019 08:30 PM2019-12-23T20:30:12+5:302019-12-23T20:30:12+5:30

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में इस संबंध में टिप्पणी भी की थी। मोदी ने रविवार को स्पष्ट किया था कि एनआरसी के विवादास्पद मुद्दे पर उनकी सरकार ने मंत्रिमंडल या संसद में चर्चा नहीं की है।

Jharkhand Results: After Jharkhand election results, NCP Chief Sharad Pawar said- am surprised by Modi's comments on NRC | Jharkhand Results: झारखंड चुनाव नतीजे के बाद NCP चीफ शरद पवार ने कहा-NRC पर मोदी की टिप्पणियों से हैरान हूं

पवार ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है।

Highlights पवार ने कहा कि वह रविवार को दिल्ली में रामलीला मैदान में एक रैली के दौरान की गई मोदी की उन टिप्पणियों से वह हैरान हैउन्होंने कहा, ‘‘जब एक बड़ी नीति लाई जाती है, तो सरकार के स्तर पर एक चर्चा होती है।

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस टिप्पणी कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के मुद्दे पर उनके मंत्रिमंडल ने या संसद में चर्चा नहीं की गई को लेकर हतप्रभ हैं। इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री के दावे को खारिज करने की मांग करते हुए पवार ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के दोनों सदनों में अपने संयुक्त संबोधन में देशभर में एनआरसी लागू करने की सरकार की योजना के बारे में बात की थी।

पवार ने यहां पत्रकारों से कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में इस संबंध में टिप्पणी भी की थी। मोदी ने रविवार को स्पष्ट किया था कि एनआरसी के विवादास्पद मुद्दे पर उनकी सरकार ने मंत्रिमंडल या संसद में चर्चा नहीं की है।

उन्होंने कहा था कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद एनआरसी की कवायद अब तक केवल असम में ही चलाई गई है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि एनआरसी के बारे में झूठ फैलाया जा रहा है। पवार ने कहा कि वह रविवार को दिल्ली में रामलीला मैदान में एक रैली के दौरान की गई मोदी की उन टिप्पणियों से वह हैरान है कि एनआरसी के मुद्दे पर मंत्रिमंडल या संसद में कोई चर्चा नहीं की गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब एक बड़ी नीति लाई जाती है, तो सरकार के स्तर पर एक चर्चा होती है। इस तरह की नीति उसके बिना देश के सामने नहीं आएगी। वही दूसरी ओर देश के गृह मंत्री ने संसद में कहा था कि वे देशभर में एनआरसी लाएंगे’’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने भी देशभर में एनआरसी लागू करने के बारे में बात की थी।

पवार ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है। जनता का ध्यान इस तरह की स्थिति से हटाने के लिए वे इस तरह के मुद्दे उठा रहे हैं और इस तरह के भाषण दे रहे है। इसके अलावा इसमें कुछ भी नहीं है।’’

Web Title: Jharkhand Results: After Jharkhand election results, NCP Chief Sharad Pawar said- am surprised by Modi's comments on NRC



Keep yourself updated with updates on tags">टॅग्स :"Jharkhand Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/jharkhand.