रामगढ़ः जहर देकर पत्नी को मारा, पति को आजीवन सश्रम कारावास की सजा

By भाषा | Updated: October 1, 2020 14:22 IST2020-10-01T14:22:57+5:302020-10-01T14:22:57+5:30

अदालत ने 27 वर्षीय नरेश महतो को 50,000 रुपये दहेज के लिए 21 वर्षीया दयामनि देवी की जहर देकर हत्या करने के मामले में दोषी ठहराया। रामगढ़ के प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय प्रताप सिंह ने बुधवार को महतो को इस मामले में सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनायी।

jharkhand Ramgarh Wife killed poisoning husband sentenced life imprisonment | रामगढ़ः जहर देकर पत्नी को मारा, पति को आजीवन सश्रम कारावास की सजा

न्यायाधीश संजय प्रताप सिंह ने बुधवार को महतो को इस मामले में सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनायी।

Highlightsअदालत ने नरेश को भारतीय दंड संहिता की धारा 304बी के तहत दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनायी।दयामनि के पिता ने नरेश के खिलाफ दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। आदेश का विवरण देते हुए बताया कि छह फरवरी, 2018 को नरेश ने अपनी पत्नी की जहर देकर हत्या कर दी थी।

रामगढ़ः झारखंड के रामगढ़ जिले की एक अदालत ने दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या करने वाले व्यक्ति को आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।

अदालत ने 27 वर्षीय नरेश महतो को 50,000 रुपये दहेज के लिए 21 वर्षीया दयामनि देवी की जहर देकर हत्या करने के मामले में दोषी ठहराया। रामगढ़ के प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय प्रताप सिंह ने बुधवार को महतो को इस मामले में सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनायी।

अतिरिक्त लोक अभियोजक एस के शुक्ला ने अदालत के आदेश का विवरण देते हुए बताया कि छह फरवरी, 2018 को नरेश ने अपनी पत्नी की जहर देकर हत्या कर दी थी। दयामनि के पिता ने नरेश के खिलाफ दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। अदालत ने नरेश को भारतीय दंड संहिता की धारा 304बी के तहत दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनायी।

बलात्कार पीड़िता ने खाया जहर, आरोपी गिरफ्तार

बागपत में कथित रूप से बलात्कार का शिकार हुई किशोरी ने जहर खा लिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने मंगलवार देर शाम मामला दर्ज कराया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी से पड़ोस में रहने वाले युवक वसीम ने कथित रूप से बलात्कार किया और इसी बात को लेकर वह उसे परेशान करता है।

इससे परेशान होकर उसकी बेटी ने 27 सितम्बर को जहर खा लिया था। सूत्रों के मुताबिक, वादी ने बताया कि लड़की को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लड़की को मंगलवार शाम को होश आया, तो उसने अपने परिजन को आपबीती बताते हुए आरोप लगाया कि वसीम ने उससे बलात्कार किया था और वह उसे ब्लैकमेल करता था।

इसी से परेशान होकर उसने जहर खाया था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पीड़िता इस समय स्वस्थ है और आरोपी को जेल भेजने के साथ-साथ अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Web Title: jharkhand Ramgarh Wife killed poisoning husband sentenced life imprisonment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे