झारखंडः सीएम हेमंत सोरेन के सहायक पंकज मिश्रा और अन्य के खिलाफ छापेमारी,  5.32 करोड़ रुपये नकद बरामद, ईडी ने कहा-आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद

By एस पी सिन्हा | Published: July 9, 2022 02:57 PM2022-07-09T14:57:58+5:302022-07-09T14:58:52+5:30

ईडी ने साहिबगंज जिले और इसके शहरों बरहेट तथा राजमहल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति के परिसरों से 5.32 करोड़ रुपये की नकदी तथा कई स्थानों से आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।

Jharkhand Raid CM Hemant Soren's assistant Pankaj Mishra and others Rs 5-32 crore cash recovered ED said objectionable documents recovered | झारखंडः सीएम हेमंत सोरेन के सहायक पंकज मिश्रा और अन्य के खिलाफ छापेमारी,  5.32 करोड़ रुपये नकद बरामद, ईडी ने कहा-आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद

रांची में एक विशेष पीएमएलए अदालत में सिंघल तथा अन्य के खिलाफ आरोपपत्र भी दाखिल किया था। 

Highlightsकुछ स्थानों पर तलाशी अब भी चल रही है।धनशोधन का यह मामला राज्य पुलिस की एक प्राथमिकी से सामने आया।झारखंड में अवैध कोयला खदान संचालकों तथा टोल प्लाजा के ठेके देने में शामिल लोगों के बीच संबंधों की पड़ताल कर रही है।

रांचीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजनीतिक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा तथा उनसे संबद्ध लोगों के खिलाफ धनशोधन की जांच के सिलसिले में झारखंड में करीब 18 स्थानों पर छापेमारी की और 5.32 करोड़ रुपये नकद बरामद किए।

अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। ईडी ने शुक्रवार को साहिबगंज जिले और इसके शहरों बरहेट तथा राजमहल में छापेमारी की। यह जांच राज्य में टोल प्लाजा का ठेका देने में कथित अनियमितता से जुड़ा है। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति के परिसरों से 5.32 करोड़ रुपये की नकदी तथा कई स्थानों से आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।

उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर तलाशी अब भी चल रही है। धनशोधन का यह मामला राज्य पुलिस की एक प्राथमिकी से सामने आया और ईडी झारखंड में अवैध कोयला खदान संचालकों तथा टोल प्लाजा के ठेके देने में शामिल लोगों के बीच संबंधों की पड़ताल कर रही है।

संघीय एजेंसी ने मई में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल, उनके कारोबारी पति तथा अन्य के खिलाफ धनशोधन की जांच के तौर पर उनके आवास पर भी छापे मारे थे। ईडी द्वारा आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किए जाने के बाद राज्य सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था। उनके पास झारखंड के खनन सचिव का प्रभार था। एजेंसी ने इस सप्ताह रांची में एक विशेष पीएमएलए अदालत में सिंघल तथा अन्य के खिलाफ आरोपपत्र भी दाखिल किया था। 

Web Title: Jharkhand Raid CM Hemant Soren's assistant Pankaj Mishra and others Rs 5-32 crore cash recovered ED said objectionable documents recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे