झारखंड पुलिस ने मास्क नहीं पहनने वालों से 35 लाख रुपये जुर्माना वसूला

By भाषा | Updated: May 16, 2021 18:57 IST2021-05-16T18:57:05+5:302021-05-16T18:57:05+5:30

Jharkhand police levied fines of Rs 35 lakh from those who did not wear masks | झारखंड पुलिस ने मास्क नहीं पहनने वालों से 35 लाख रुपये जुर्माना वसूला

झारखंड पुलिस ने मास्क नहीं पहनने वालों से 35 लाख रुपये जुर्माना वसूला

रांची, 16 मई झारखंड पुलिस लॉकडाउन के प्रावधानों का कड़ाई से पालन करवा रही है और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से 35 लाख रुपये जुर्माना वसूला है।

राज्य के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा ने बताया, ‘‘मौजूदा पाबंदी के दौरान लोगों की सुरक्षा के प्रावधानों के तहत राज्य की पुलिस ने नियम का उल्लंघन करने वालों से 35.68 लाख रुपये जुर्माना वसूला है।’’

सिन्हा ने कहा कि इस दौरान मास्क नहीं पहनने पर 42,714 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी और उल्लंघन के 71 मामले दर्ज किए हैं।

उन्होंने कहा कि 27 मई तक लॉकडाउन की पाबंदी के तहत पुलिस नियम का उल्लंघन करने वालों से कड़ाई से निपटेगी।

राज्य में करीब 60,000 पुलिसकर्मियों में से करीब 7,343 कर्मी ड्यूटी निभाते हुए संक्रमित हुए हैं और 30 कर्मियों की मौत भी हुई है।

सिन्हा ने बताया, ‘‘पुलिसकर्मियों के लिए सभी पुलिस लाइनों तथा अन्य प्रतिष्ठानों में अलग पृथक-वास केंद्र भी बनाए गए हैं। ’’

उन्होंने बताया कि मास्क नहीं पहनने के लिए सबसे ज्यादा जुर्माना राशि 5.92 लाख रुपये जमशेदपुर में वसूल की गयी। वहीं चाईबासा में 5.79 लाख रुपये और धनबाद में 5.24 लाख रुपये वसूल किए गए। रांची, सरायकेला और पलामू में 1.75 लाख रुपये से 3.08 रुपये के बीच जुर्माना राशि वसूल की गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jharkhand police levied fines of Rs 35 lakh from those who did not wear masks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे