झारखंड: घरों के कैंपस में लगाएं पेड़-पाएं आजीवन फ्री बिजली, CM हेमंत सोरेन ने किया बड़ा एलान

By आजाद खान | Published: July 25, 2022 12:21 PM2022-07-25T12:21:52+5:302022-07-25T12:49:02+5:30

वन महोत्सव पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने वन और प्रकृति के बारे में सोचते हुए यह एलान किया है। उन्होंने अपने एलान में आगे कहा, "शहरी क्षेत्रों को हरा-भरा बनाने के लिए यह आवश्यक है कि हम पेड़ लगायें।"

Jharkhand Plant trees campus homes lifelong free electricity CM Hemant Soren Forest Festival 2022 iim ranchi | झारखंड: घरों के कैंपस में लगाएं पेड़-पाएं आजीवन फ्री बिजली, CM हेमंत सोरेन ने किया बड़ा एलान

झारखंड: घरों के कैंपस में लगाएं पेड़-पाएं आजीवन फ्री बिजली, CM हेमंत सोरेन ने किया बड़ा एलान

Highlightsवन महोत्सव पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने किया बड़ा एलान किया है। उन्होंने अपने घरों में पेड़ लगाने वालों को प्रति पेड़ 5 यूनिट फ्री आजीवन बिजली देने की बात कही है। वन और प्रकृति को बचाए रखने के लिए सीएम ने यह एलान किया है।

Jharkhand Free Electricity: झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने अपने घरों के कैंपस में पेड़ लगवाने वाले को बिजली फ्री में देने की बात कही है। उन्होंने यह एलान रांची (Ranchi) के आईआईएम परिसर में आयोजित वन महोत्सव के दौरान की है। हेमंत सोरेन ने यही भी कहा है कि पेड़ लगवाने वालों में केवल फ्री बिजली उनको ही मिलेगी जो लोग सिर्फ फलदार और बड़े छायादार वाले वृक्ष ही लगाएंगे। सीएम ने यह भी एलान किया है कि जब तक वह पेड़ आपके घर में रहेगा तब तक आपको यह लाभ मिलता रहेगा। 

सीएम हेमंत सोरेन ने क्या किया एलान

वन महोत्सव पर बोलते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जो लोग शहरी क्षेत्रों में रहते है, अगर वे अपने घरों के कैंपस में पेड़ लगवाते है तो उन्हें हर लगाए हुए पेड़ के प्रति 5 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक आपके घर के कैंपस में वह पेड़ रहेगा जिसके बदले आपको फ्री बिजली मिल रही है, तब तक आपको यह लाभ मिलता रहेगा यानी आप इस लाभ को आजीवन उठा सकते है। इसके लिए शर्त यह है कि वह पेड़ सिर्फ एक फलदार और बड़ा छायादार वाला वृक्ष होना चाहिए। 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने क्या कहा 

राज्य की राजधानी रांची के आईआईएम परिसर में आयोजित वन महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह घोषणा की है। उन्होंने कहा, "आज वन महोत्सव के अवसर पर मैंने घोषणा की है कि झारखण्ड के शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोग अगर अपने घर के कैंपस में पेड़ लगाते हैं और उसका संरक्षण करते हैं तो उन्हें प्रत्येक पेड़ पर 5 यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी। शहरी क्षेत्रों को हरा-भरा बनाने के लिए यह आवश्यक है कि हम पेड़ लगायें।"

'विकास से विनाश को दे रहे हें आमंत्रण'- सीएम हेमंत सोरेन 

सीएम हेमंत सोरेन ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि प्रकृति के साथ छेड़छाड़ कर हम विकास तो कर रहे है, लेकिन इससे हम विनाश को भी दावत दे रहे है। इस दौरान उन्होंने वन और प्रकृति के बारे में और भी बयान दिए है। 

सरकार के कामों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा है कि चाकुलिया, गिरीडीह, साहेबगंज और दुमका में जैवविविधता पार्क को बनाने का काम चल रहा है। यही नहीं राज्य का पहला फॉसिल पार्क साहिबगंज में हाल मे ही चालू हुआ है। 

वनों के बारे में ज्याजा सोचते हुए झारखंड सरकार ने इससे पहले यह आदेश दिया है कि पेड़ों के कटने से बचाने के लिए वन क्षेत्रों के 5 किलोमीटर के दायरे में अब कोई भी आरा मशीन नहीं लगाई जाइगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। यही नहीं जो आरा मशीन पहले से लगे हुए है, उसे भी हटाने का निर्देश दे दिया गया है। 
 

Web Title: Jharkhand Plant trees campus homes lifelong free electricity CM Hemant Soren Forest Festival 2022 iim ranchi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे