झारखंड: विधानसभा के गेट पर मंत्री ने कांग्रेस MLA इरफान अंसारी पर 'जय श्री राम' का नारा लगाने के लिए बनाया दबाव

By एस पी सिन्हा | Updated: July 26, 2019 19:38 IST2019-07-26T18:56:24+5:302019-07-26T19:38:42+5:30

झारखंड विधानसभा: सीपी सिंह झारखंड की सरकार में शहरी विकास, आवास और ट्रांसपोर्ट मंत्री हैं. जबकि इरफान अंसारी जामताडा से कांग्रेस के विधायक हैं.

Jharkhand Minister CP singh forced to Say Jai Shri Ram to Muslim Legislator irfan ansari | झारखंड: विधानसभा के गेट पर मंत्री ने कांग्रेस MLA इरफान अंसारी पर 'जय श्री राम' का नारा लगाने के लिए बनाया दबाव

झारखंड: विधानसभा के गेट पर मंत्री ने कांग्रेस MLA इरफान अंसारी पर 'जय श्री राम' का नारा लगाने के लिए बनाया दबाव

Highlightsझारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विधानसभा भवन के मुख्य गेट पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.इस दौरान झामुमो सुप्रीमो हेमंत सोरेन और पार्टी के अन्य विधायकों ने आरोप लगाया कि डीपीआर बनाने और स्मार्ट रोड में बड़ा घोटाला हुआ है.

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विधानसभा भवन के मुख्य गेट पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान झामुमो सुप्रीमो हेमंत सोरेन और पार्टी के अन्य विधायकों ने आरोप लगाया कि डीपीआर बनाने और स्मार्ट रोड में बड़ा घोटाला हुआ है. इससे गुस्साए सीपी सिंह ने विपक्ष को सबूत देने की चुनौती दे डाली. इस दौरान मंत्री सीपी सिंह ने कांग्रेस के एक मुस्लिम विधायक इरफान अंसारी पर 'जय श्री राम' का नारा लगाने के लिए दबाव बनाते दिखे. 

यह घटना विधानसभा के मुख्य गेट पर हुई जहां विपक्ष के विधायक सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इसी दौरान वहां पहुंचे मंत्री सीपी सिंह ने विधायक इरफान अंसारी का हाथ पकड़ कर कहा कि ''इरफान भाई आप जोर से 'जय श्री राम' का नारा लगाइये.'' 

गेट के बाहर हुआ यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया. इस वीडियो में मंत्री सीपी सिंह दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि इरफान भाई नारा लगाइए. सीपी सिंह यहीं नहीं रुके. 

उन्होंने इरफान अंसारी से आगे कहा कि आपके पूर्वज भी "राम वाले" ही थे, बाबर वाले नहीं. वहीं, इरफान अंसारी कह रहे हैं कि आप लोग राम का नाम डराने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. राम के नाम को बदनाम कर रहे हैं. इस वक्त नौकरियों, पानी, बिजली और सीवर पर बात होनी चाहिए. इस पर सीपी सिंह ने कहा कि मैं यह आपको डराने के लिए नहीं कर रहा हूं. यह मत भूलिए कि आपके पूर्वज जय श्री राम का नारा लगाते रहे हैं. तैमूर, बाबर, गजनी आपके पूर्वज नहीं थे. आपके पूर्वज श्री राम को मानने वाले थे.  

यहां बता दें कि सीपी सिंह झारखंड की सरकार में शहरी विकास, आवास और ट्रांसपोर्ट मंत्री हैं. जबकि इरफान अंसारी जामताडा से कांग्रेस के विधायक हैं. यहां उल्लेखनीय है कि झारखंड में ही पिछले दिनों तबरेज़ अंसारी नाम के शख़्स की बाइक चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने पिटाई की थी और 'जय श्री राम' कहने के लिए दवाब डाला था. पिटाई की वजह से तबरेज़ अंसारी की मौत हो गई थी. 

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में काफी बवाल मचा था. इसबीच सीपी सिंह ने कहा कि विपक्ष बेवजह के आरोप न लगाये. साथ ही चुनौती दी कि यदि आरोपों का कोई सबूत उनके पास है, तो वह उसके साथ सामने आयें. उचित फोरम पर उनके खिलाफ शिकायत करें. सिर्फ मीडिया में बयानबाजी बंद करें.

Web Title: Jharkhand Minister CP singh forced to Say Jai Shri Ram to Muslim Legislator irfan ansari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे