मेदिनीनगर, चार नवंबर झारखंड के पलामू जिले में एक माओवादी को गिरफ्तार किया गया है जो कई आपराधिक वारदातों में वांछित था।
एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के एक दल ने कृपाल उर्फ रमेश (38) को पनकी पुलिस थानांतर्गत क्षेत्र से मंगलवार को गिरफ्तार किया । उस समय आरोपी अपने परिवार से मिलने अबुन गांव जा रहा था।
अधिकारी के अनुसार पुलिस पिछले चार साल से कृपाल की तलाश कर रही थी।
अधिकारी ने कहा कि आरोपी छह से अधिक नक्सली हिंसा की वारदातों में आरोपी के रूप में नामजद है।