Jharkhand Ki Khabar: झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 38 पर, तबलीगी से जुड़े ज्यादा हैं संक्रमित

By एस पी सिन्हा | Published: April 19, 2020 05:37 PM2020-04-19T17:37:22+5:302020-04-19T17:37:22+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर तक 93 टेस्‍ट किए गए. इसमें 89 निगेटिव और चार पॉजिटिव पाए गए.

Jharkhand Ki Khabar: Number of corona infected in Jharkhand is 38, more are associated with tablighi | Jharkhand Ki Khabar: झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 38 पर, तबलीगी से जुड़े ज्यादा हैं संक्रमित

Jharkhand Ki Khabar: झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 38 पर, तबलीगी से जुड़े ज्यादा हैं संक्रमित

Highlightsझारखंड के हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी को प्रशासन ने सील कर रखा है. धनबाद का संक्रमित मरीज कुछ दिन पहले ही बोकारो से यहां आया था.

रांची:झारखंड में दिन-ब-दिन कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ रही है. सरकार इस वायरस को फैलने से रोकने की जितनी कोशिश कर रही है, कुछ लोग उन कोशिशों को विफल करने में लगे हैं.

सूबे में आज 4 और कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें से तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज रांची के हिंदपीढी से मिले हैं और एक मरीज की सिमडेगा से है. सिमडेगा में मिलने वाला मरीज तबलीगी जमात से है. एक धनबाद का है. इसतरह राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 38 हो गई है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर तक 93 टेस्‍ट किए गए. इसमें 89 निगेटिव और चार पॉजिटिव पाए गए. इसमें 2 मामले रांची के हिंदपीढ़ी, एक रांची के बेडो प्रखंड और एक सिमडेगा का है. बता दें कि रांची का हिंदपीढी कोरोना मरीजों का ’हब’ बनता जा रहा है. अधिकतर मामले यहीं से निकल कर आ रहे हैं. सभी मरीजों का इलाज रांची के रिम्‍स में चल रहा है. रांची की बात करें तो अब तक 21 मामले सामने आ गए हैं. 

इसमें एक की मौत हो गई है. मृतक व्‍यक्ति की पत्‍नी भी कोरोना पॉजिटिव है. इधर, तीन दिन पहले एक बच्‍चे को जन्‍म दिए एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव है. उसका बच्‍चा भी रिम्‍स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. शनिवार को भी रांची में कोरोना का एक मरीज मिला था. इसके अलावा धनबाद में एक मरीज टेस्‍ट में पॉजिटिव पाया गया था. प्रदेश में 38 कोरोना संक्रमित मरीजों में से कम से कम 32 तबलीगी जमात से जुडे हैं.

झारखंड के हॉट स्पॉट हिंदपीढी को प्रशासन ने सील कर रखा है. इसके बावजूद यहां से लोग अन्य जिलों में पहुंच रहे हैं, इससे प्रशासन चिंतित है. बताया जाता है कि धनबाद का संक्रमित मरीज कुछ दिन पहले ही बोकारो से यहां आया था. जबकि रांची में कोरोना संक्रमित मिला मरीज त्रिनिदाद एंड टोबैगो का रहने वाला विदेशी मौलवी है. उसे कुछ दिन पहले ही रांची के हिंदपीढी इलाके के बडी मस्जिद से पकडा गया था.

धनबाद में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. शनिवार की देर रात धनबाद डीसी अमित कुमार ने इसकी पुष्टि की. पिछले दिनों ही वह बोकारो में अपनी गर्भवती पत्नी से मिलकर धनबाद आया था. इससे पहले भी धनबाद के कुमारधूबी में कोरोना संक्रमित का पहला मरीज मिला था. इसके बाद पूरे जिले को अलर्ट कर दिया गया था. 

कोरोना पॉजिटिव पाया गया दूसरा मरीज डीएस कॉलोनी हीरापुर का रहनेवाला है. वह रेलवे का कर्मचारी है और फिलहाल रेलवे अस्पताल में भर्ती है. गोमिया से लौटने के बाद उसकी तबीयत काफी खराब हो गई थी. अब उसकी गर्भवती पत्नी के साथ अन्य परिजनों की भी जांच की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग वैसे लोगों की भी सूची बनाने में जुट गया है जिन लोगों से रेलकर्मी ने मुलाकात की थी. इस सूचना मिलने के बाद रेलवे अस्पताल में हडकंप मच गया.

इधर, प्रशासनिक सेवा के एक सेवानिवृत्त पदाधिकारी की गुडगांव स्थित एक अस्पताल में शनिवार को मौत हो गई. वे वहां कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. रांची के जोडा तालाब के पास एक अपार्टमेंट में रहने वाले रिटायर्ड डीडीसी में कोरोना की भी पुष्टि हुई थी. वे 1 अप्रैल से रांची के लेक व्‍यू अस्‍पताल में इलाजरत थे. जिसके बाद उन्‍हें एयरलिफ्ट कर गुडगांव के मेदांता में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं रांची जिला प्रशासन ने लेक व्‍यू अस्‍पताल के सभी स्‍टाफ को क्‍वारंटाइन कर दिया है. 

साथ ही जिला प्रशासन ने उस दौरान लेक व्‍यू अस्‍पताल में इलाज कराने वाले सभी लोगों से प्रशासन से संपर्क करने की अपील की है. रिटायर्ड डीडीसी के बेटे भी आईपीएस अधिकारी हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि उनमें या परिवार का कोई सदस्य संक्रमित हो. एयर एंबुलेंस या अस्पताल में भी संक्रमण से इनकार नहीं किया जा सकता.

Web Title: Jharkhand Ki Khabar: Number of corona infected in Jharkhand is 38, more are associated with tablighi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे