झारखंड: हेमंत सोरेन सरकार ने लिया फैसला, कोरोना के नियमों का पालन नहीं करने पर एक लाख रुपये जुर्माना वसूला जाएगा

By भाषा | Updated: July 24, 2020 05:24 IST2020-07-24T05:24:43+5:302020-07-24T05:24:43+5:30

झारखंड में बृहस्पतिवार शाम तक कोरोना संक्रमण से कुल जहां 67 लोगों की मौत हो गयी वहीं कुल 7166 लोग संक्रमित पाये गये हैं।

Jharkhand: Hemant Soren government takes decision, penalty of one lakh rupees will be charged for not following the rules of Corona | झारखंड: हेमंत सोरेन सरकार ने लिया फैसला, कोरोना के नियमों का पालन नहीं करने पर एक लाख रुपये जुर्माना वसूला जाएगा

मास्क नहीं लगाने पर झारखंड में वसूला जाएगा जुर्माना (सांकेतिक तस्वीर, फाइल फोटो)

Highlightsकोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने वालों पर एक लाख रुपये तक जुर्माना लगाने और दो वर्ष तक की कैद की सजा होगी।झारखंड सरकार ने इससे जुड़े प्रस्ताव पारित कर दिया है और अब इसे कानूनी स्वरूप देने के लिए राज्य विधानसभा से पारित कराया जायेगा।

रांची: झारखंड सरकार ने मास्क न लगाने और कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने वालों पर एक लाख रुपये तक जुर्माना लगाने और दो वर्ष तक की कैद की सजा देने का निर्णय लिया है। झारखंड मंत्रिमंडल ने इस आशय का प्रस्ताव पारित कर दिया है और अब इसे कानूनी स्वरूप देने के लिए राज्य विधानसभा से पारित कराया जायेगा।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। झारखंड में हाल के दिनों में तेजी से बढ़े कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने इस आशय का फैसला लिया है। राज्य में बृहस्पतिवार शाम तक कोरोना संक्रमण से कुल जहां 67 लोगों की मौत हो गयी वहीं कुल 7166 लोग संक्रमित पाये गये हैं।

इस बीच भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने बुधवार की राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मास्क नहीं लगाने पर एक लाख रुपये के जुर्माने संबंधी अध्यादेश को गरीब विरोधी, जन विरोधी एवं तुगलकी बताते हुए इस पर तत्काल पुनर्विचार करने की मांग की है।

प्रकाश ने कहा कि मास्क सबके लिये अनिवार्य नहीं होता। स्वस्थ व्यक्ति के लिये गमछा, रुमाल आदि से चेहरे को ढंकने की अनिवार्यता होनी चाहिये। 

Web Title: Jharkhand: Hemant Soren government takes decision, penalty of one lakh rupees will be charged for not following the rules of Corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे