झारखंड के राज्यपाल राधाकृष्णन को तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार मिला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 20, 2024 04:46 PM2024-03-20T16:46:47+5:302024-03-20T16:55:36+5:30

झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने बुधवार को यहां तेलंगाना के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे ने यहां राजभवन में आयोजित समारोह में राधाकृष्णन को पद की शपथ दिलाई।

Jharkhand Governor Radhakrishnan gets additional charge of Telangana | झारखंड के राज्यपाल राधाकृष्णन को तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार मिला

फाइल फोटो

Highlightsझारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार मिलातेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे ने राजभवन में शपथ दिलाईशपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, तेलंगाना मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी मौजूदा

हैदराबाद: झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने बुधवार को यहां तेलंगाना के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे ने यहां राजभवन में आयोजित समारोह में राधाकृष्णन को पद की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, कैबिनेट मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति शरीक हुए। तमिलिसाई सौंदरराजन के इस्तीफे के बाद राधाकृष्णन को तेलंगाना के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

पदभार ग्रहण करने के बाद अपने संदेश में राधाकृष्णन ने उन्हें तेलंगाना के राज्यपाल के रूप में सेवा करने का अवसर देने के लिए राष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया। लोकसभा सदस्य रहे राधाकृष्णन दो जून 2014 को अस्तित्व में आए तेलंगाना के तीसरे राज्यपाल हैं। राधाकृष्णन से पहले तमिलिसाई सुंदरराजन और ईएसएल नरसिम्हन राज्य के राज्यपाल रह चुके हैं। संयोगवश, तीनों का संबंध तमिलनाडु से है।

Web Title: Jharkhand Governor Radhakrishnan gets additional charge of Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे