झारखंड में सरकार गिराने की साजिशः खरीद-फरोख्त मामले में जेल भेजे गए तीनों आरोपी, रिमांड पर लेगी रांची पुलिस

By एस पी सिन्हा | Published: August 4, 2021 06:54 PM2021-08-04T18:54:17+5:302021-08-04T18:55:20+5:30

रांची पुलिस के आवेदन पर सुनवाई के बाद ही कोर्ट रिमांड पर दिए जाने पर कोई निर्णय लेगी. रिमांड मिलने पर पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ करेगी.

Jharkhand government Conspiracy topple three accused sent to jail horse-trading case Ranchi police will take remand | झारखंड में सरकार गिराने की साजिशः खरीद-फरोख्त मामले में जेल भेजे गए तीनों आरोपी, रिमांड पर लेगी रांची पुलिस

कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर इन तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है.

Highlightsपूछताछ के लिए 3 दिनों की रिमांड दिए जाने की अनुमति मांगी है. दिल्ली-मुंबई भेज कर विशेष टीम से जांच करवाई गई.मामले में पुलिस अभी तक अनुसंधान का कोई जानकारी नहीं दे रही है.

रांचीः झारखंड में विधायकों के खरीद-फरोख्त मामले में पुलिस ने रांची सिविल कोर्ट में आवेदन दिया है और जेल में बंद तीनों अभियुक्तों को रिमांड पर लेने की मांग की है.

रांची पुलिस द्वारा दिए गए आवेदन में अभिषेक दुबे, अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो को पूछताछ के लिए 3 दिनों की रिमांड दिए जाने की अनुमति मांगी है. रांची पुलिस के आवेदन पर सुनवाई के बाद ही कोर्ट रिमांड पर दिए जाने पर कोई निर्णय लेगी. रिमांड मिलने पर पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ करेगी.

बता दें कि दिल्ली-मुंबई भेज कर विशेष टीम से जांच करवाई गई. इस मामले में पुलिस अभी तक अनुसंधान का कोई जानकारी नहीं दे रही है. रांची पुलिस ने तीन लोगों को सरकार के खिलाफ साजिश करने के आरोप में राजद्रोह समेत कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर इन तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है.

इस मामले में जेल भेजे गए अभिषेक दुबे, अमित सिंह और निवारण प्रसाद के स्वीकारोक्ति बयान में साजिशकर्ताओं के संपर्क में रहने वाले विधायकों के नाम का उल्लेख किया गया है, लेकिन आरोपियो के द्वारा नाम बताने के बावजूद बयान में केवल विधायक जी लिखा गया है.

सूत्रों के अनुसार जांच के लिए दिल्ली पहुंची पुलिस की टीम ने होटल विवांता के सीसीटीवी फुटेज की जांच की है. इसमें होटल से निकलने के बाद झारखंड के तीनों विधायकों के जयकुमार बेलखडे के साथ जाने की बात सामने आई है. उधर, विधायकों के खरीद-फरोख्त मामले की सीबीआइ जांच को लेकर झारखंड हाइकोर्ट में पीआइएल दायर किया गया है.

यह याचिका प्रार्थी पंकज कुमार यादव की ओर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने दायर की है. उन्होंने पूरे प्रकरण की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है. इसके साथ ही मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग से भी कराने का आग्रह किया गया है. प्रार्थी ने सीबीआइ, आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय (इडी), बेरमो से कांग्रेस विधायक जय मंगल सिंह (अनूप सिंह), एसएसपी रांची आदि को प्रतिवादी बनाया है.

Web Title: Jharkhand government Conspiracy topple three accused sent to jail horse-trading case Ranchi police will take remand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे