झारखंउ : गिरिडीह में बीडीओ के साथ मारपीट मामले में चार लोग हिरासत में लिये गये

By भाषा | Updated: May 26, 2021 00:17 IST2021-05-26T00:17:45+5:302021-05-26T00:17:45+5:30

Jharkhand: Four people detained in a case of assault with BDO in Giridih | झारखंउ : गिरिडीह में बीडीओ के साथ मारपीट मामले में चार लोग हिरासत में लिये गये

झारखंउ : गिरिडीह में बीडीओ के साथ मारपीट मामले में चार लोग हिरासत में लिये गये

गिरिडीह (झारखंड), 25 मई जिले के सरिया थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम हुई एक सड़क दुर्घटना के बाद उग्र भीड़ द्वारा सरिया के प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने रात को छापा मारकर चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।

गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने मंगलवार को बताया कि कल रात ही उन्होंने घटना स्थल का दौरा किया और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई जिसके बाद रात भर डुमरी थाना क्षेत्र के दो गांवों में पुलिस की अलग अलग टीमों ने छापेमारी कर चार मुख्य आरोपियों को हिरासत में लिया, उनसे पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि सोमवार देर शाम सरिया क्षेत्र में बोलेरो और टेम्पो की सीधी टक्कर में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई थी और 2 लोग घायल हो गए थे।

मृतक डुमरी थाना क्षेत्र के बासोकुंडा के रहने वाले थे। सूचना मिलने पर सरिया के बीडीओ पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन करीब 100 लोगों की उग्र भीड़ ने उनपर हमला कर दिया। हमले में बीडीओ को चेहरे पर और शरीर में अंदरूनी चोटें आई हैं।

भीड़ बीडीओ से बोलेरो गाड़ी के ड्राइवर, मालिक को घटना स्थल पर बुलाने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रही थी। भीड़ दुर्घटनास्थल पर ही मामले का फैसला कराने पर अड़ी थी, लेकिन बीडीओ ने जब नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया तो भीड़ हमलावर हो गई।

मारपीट एवं विवाद के कई घंटे बाद दुर्घटना में मारे गए लोगों के शव रात्रि 12 बजे उठाये जा सके थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jharkhand: Four people detained in a case of assault with BDO in Giridih

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे