झारखंड : मंदिर को धमकी भरा पत्र भेजने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 19, 2021 00:56 IST2021-10-19T00:56:17+5:302021-10-19T00:56:17+5:30

Jharkhand: Four people arrested for sending threatening letter to temple | झारखंड : मंदिर को धमकी भरा पत्र भेजने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

झारखंड : मंदिर को धमकी भरा पत्र भेजने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

रामगढ़ (झारखंड), 18 अक्टूबर झारखंड के रामगढ़ जिले में मां तारा मंदिर के सामने कथित तौर पर विस्फोटक और धमकी भरा पत्र रखने के आरोप में सोमवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रामगढ़-बोकारो राष्ट्रीय राजमार्ग-23 पर नया मोड़ से गिरफ्तार किए गए चारों लोगों के कब्जे से डेटोनेटर और जिलेटिन की छड़ें जब्त की गईं।

रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमने उन लोगों की पहचान कर ली है, जिन्होंने उन्हें विस्फोटक की आपूर्ति की थी। गिरफ्तार व्यक्तियों का किसी उग्रवादी संगठन से कोई संबंध नहीं है और वे बदमाश हैं। धमकी भरे पत्र और विस्फोटकों को मंदिर के सामने रखने के उनके मकसद की जांच की जा रही है।"

लाल स्याही से लिखा पत्र और विस्फोटक 29 सितंबर को गोला थाना के अंतर्गत चोपडारू गांव में मंदिर के सामने से बरामद किया गया था। पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jharkhand: Four people arrested for sending threatening letter to temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे