Jharkhand Results: बगोदर सीट से सीपीआई-एमएल के विनोद सिंह बीजेपी उम्मीदवार से आगे, तीन हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त

By विनीत कुमार | Published: December 23, 2019 11:42 AM2019-12-23T11:42:53+5:302019-12-23T11:44:27+5:30

Jharkhand Election Results: रुझानों के अनुसार बीजेपी सत्ता से दूर होती नजर आ रही है। वहीं, जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन सरकार बनाने के करीब नजर आ रहा है।

Jharkhand Election Results 2019 Bagodar seat results trends CPI ML Vinod kumar singh leading | Jharkhand Results: बगोदर सीट से सीपीआई-एमएल के विनोद सिंह बीजेपी उम्मीदवार से आगे, तीन हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त

Jharkhand Results: बगोदर सीट से सीपीआई-एमएल के विनोद कुमार सिंह आगे (फाइल फोटो)

Highlights Jharkhand Results: बगोदर सीट से सीपीआई-एमएल के उम्मीदवार आगेविनोद कुमार सिंह पूर्व में दो बार रह चुके हैं बगोदर से विधायक

Jharkhand Election Results: झारखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजों के तहत बगोदर विधानसभा के लिए भी मतगणना जारी है। बगोदर में अहम मुकाबला भाकपा माले के विनोद कुमार सिंह और बीजेपी नागेंद्र महतो के बीच है। पिछली बार 2014 में इस सीट पर बीजेपी बाजी मारने में कामयाब रही थी। वहीं, उससे पहले 2009 और साल 2005 में विनोद कुमार सिंह इस सीट से विधायक बने थे।

Jharkhand Election Results 2019: इस बार पलटेगी बाजी!

बहोदर सीट पर सुबह 11.25 बजे तक के रुझानों के अनुसार विनोद कुमार सिंह आगे चल रहे हैं। वे नागेंद्र महतो से 3046 वोटों से आगे हैं। पिछले चुनाव में 2014 में नागेंद्र महतो 4339 वोट से जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे। विनोद कुमार से पिता महेंद्र सिंह भी बगोदर से तीन बार विधायक रह चुके हैं लेकिन उनकी 2005 में हत्या कर दी गई थी।

बता दें कि झारखंड में इस बार बीजेपी सत्ता से दूर होती नजर आ रही है। राज्य के 81 विधानसभा सीटों के रूझानों में बीजेपी 28 सीटों पर आगे है। वहीं, कांग्रेस-जेएमएम और आरजेडी का गठबंधन 40 सीटों पर आगे है। दूसरी ओर आजसू 5 सीटों पर जबकि बाबूलाल मरांडी की जेवीएम भी इतनी ही सीटों पर आगे है।

Web Title: Jharkhand Election Results 2019 Bagodar seat results trends CPI ML Vinod kumar singh leading

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे