Jharkhand Election 2024: राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर गोड्डा में फंसा?, एटीसी से क्लीयरेंस का इंतजार करना पड़ा, देखें वीडियो

By एस पी सिन्हा | Updated: November 15, 2024 16:33 IST2024-11-15T16:32:44+5:302024-11-15T16:33:54+5:30

Jharkhand Election 2024 Rahul Gandhi Helicopter News: अधिकारियों का कहना था कि सुरक्षा कारणों से हेलीकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दी जा रही थी और इसके लिए कुछ अतिरिक्त जांच की जरूरत थी।

Jharkhand Election 2024 Rahul Gandhi Helicopter News congress mp helicopter stuck in Godda wait for clearance from ATC see video | Jharkhand Election 2024: राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर गोड्डा में फंसा?, एटीसी से क्लीयरेंस का इंतजार करना पड़ा, देखें वीडियो

photo-lokmat

Highlightsराहुल गांधी के साथ उनके पार्टी के अन्य नेता भी थे।राहुल गांधी को एटीसी से क्लीयरेंस का इंतजार करना पड़ा। समस्या का हल निकालने की कोशिश की।

Jharkhand Election 2024 Rahul Gandhi Helicopter News: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर झारखंड में गोड्डा में फंस गया। एटीसी से क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर करीब एक घंटे तक गोड्डा में खड़ा रहा। यह घटना तब हुई जब राहुल गांधी गोड्डा में चुनावी प्रचार के लिए पहुंचे थे। दरअसल, राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर जैसे ही गोड्डा के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने वाला था, एटीएस ने इसे रोक दिया। इससे राहुल गांधी को एटीसी से क्लीयरेंस का इंतजार करना पड़ा। राहुल गांधी के साथ उनके पार्टी के अन्य नेता भी थे।

अधिकारियों का कहना था कि सुरक्षा कारणों से हेलीकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दी जा रही थी और इसके लिए कुछ अतिरिक्त जांच की जरूरत थी। हालांकि, इस पूरी घटना के दौरान राहुल गांधी ने धैर्य बनाए रखा और खुद को शांत रखते हुए अधिकारियों के साथ मिलकर समस्या का हल निकालने की कोशिश की।

थोड़ी देर बाद हेलीकॉप्टर को गोड्डा जाने की अनुमति मिल गई और राहुल गांधी ने अपनी यात्रा को जारी रखा। इस घटना ने राजनीति में एक नई हलचल पैदा कर दी है, क्योंकि यह घटना चुनावी प्रचार के समय हुई, जब नेताओं को समय पर जनसभाओं में पहुंचने की पूरी कोशिश होती है। हालांकि, राहुल गांधी की यात्रा के दौरान कोई बड़ी समस्या नहीं आई और वे अंततः अपने कार्यक्रम में शामिल हो पाए।

इसे लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के कारण राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया गया। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बवाल मचा दिया। बता दें कि राहुल गांधी शुक्रवार को महगामा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह के लिए वोट मांगने आए थे।

 

राहुल गांधी को इसके बाद बोकारो के बेरमो में चुनाव प्रचार के लिए जाना था। गोड्डा में उनके हेलीकॉप्टर को रोके जाने के मामले में महगामा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह ने कहा है कि हम राहुल गांधी के सिपाही हैं। महगामा की जनता देख रही है। सभी लोग उन्हें सुनने के लिए यहां एकत्रित हुए थे, नहीं तो अभी तक मैदान खाली हो गया होता।

यहां के जनता जवाब देगी। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि विपक्ष के साथ ये अन्याय हो रहा है। ये घटना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। जो गतिविधियां चल रही है उन्हें सुचारू रूप से संचालित होने देना चाहिए।

Web Title: Jharkhand Election 2024 Rahul Gandhi Helicopter News congress mp helicopter stuck in Godda wait for clearance from ATC see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे