झारखंड: सोशल मीडिया पर फेक न्यूज की हेमंत सोरेन ने की शिकायत, कहा- बदनाम करने की हो रही है कोशिश

By विनीत कुमार | Published: November 20, 2019 05:29 PM2019-11-20T17:29:49+5:302019-11-20T17:31:50+5:30

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन ने इस संबंध में चुनाव आयोग को भी चिट्ठी लिखकर कदम उठाने की गुजारिश की है।

Jharkhand election 2019 Hemant Soren urges to take step against fake news on social media | झारखंड: सोशल मीडिया पर फेक न्यूज की हेमंत सोरेन ने की शिकायत, कहा- बदनाम करने की हो रही है कोशिश

हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग को भी लिखी चिट्ठी (फाइल फोटो)

Highlightsहेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लगाया आरोप- विपक्ष के नेताओं को बदनाम करने की हो रही है कोशिशझारखंड में 5 चरणों में चुनाव, पहले चरण की वोटिंग 30 नवंबर को है

झारखंड में अगले हफ्ते से शुरू हो रहे विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर 'फेक न्यूज' फैलाकर विपक्षी नेताओं को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन ने इस संबंध में चुनाव आयोग को भी चिट्ठी लिखकर कदम उठाने की गुजारिश की है। सोरेन ने इस मुद्दे को उठाते हुए एक ट्वीट किया और फेसबुक को टैग करते हुए फेक न्यूज के खिलाफ कदम उठाने की अपील की।

हेमंत सोरेन ने लिखा, '@facebook अगर आपको चुनाव की गरिमा का थोड़ा भी ख्याल है तो कृपया उन फेक न्यूज के खिलाफ कदम उठाएं जो लाखों की संख्या में खुलेआम दिख रहे हैं और जिसके जरिए झारखंड में विपक्षी नेताओं को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।' इस ट्वीट के साथ हेमंत सोरेन ने दो पन्नों की चुनाव आयोग को लिखी चिट्टी भी अटैच की है।

हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी में बीजेपी पर अयोध्या मामले में श्रेय लेने का भी आरोप लगाया। हेमंत सोरेन ने कहा कि किसी न्यायिक फैसले को राजनीतिक पार्टी से जोड़ कर देखने से भ्रम की स्थिति बनती है।  झारखंड में पांच चरण में चुनाव होने हैं। पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को है। वहीं, आखिरी चरण की वोटिंग 20 दिसंबर को है।

Web Title: Jharkhand election 2019 Hemant Soren urges to take step against fake news on social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे